नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला एक दिन की स्थिरता के बाद आज गुरुवार को फिर जारी है। तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी कटौती की है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में आने वाले दिनों में अभी और कटौती देखने को मिल सकती है। गुरुवार को पेट्रोल के दाम दिल्ली में 9 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 8 पैसे, जबकि चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर तक कम हुए हैं। डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 12 पैसे जबकि, मुंबई और चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर तक घटे हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.89 रुपए, 75.57 रुपए, 78.55 रुपए और 75.73 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 65.92 रुपए, 68.29 रुपए, 69.09 रुपए और 69.63 रुपए प्रति लीटर है।
दिल्ली के आसपास का ये है आज का भाव
वहीं दिल्ली के आसपास की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल 74.62 रुपए और डीजल 66.18 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। गाजियाबाद में पेट्रोल 74.49 रुपए और डीजल 66.04 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। उधर गुरुग्राम में शुक्रवार को पेट्रोल 72.82 रुपए और डीजल 65.21 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। फरीदाबाद में पेट्रोल 73.01 रुपए और डीजल 65.39 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।
रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।
एसएमएस के जरिए ऐसे जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
Latest Business News