A
Hindi News पैसा बिज़नेस देश के पांच शहरों में रोजाना बदल रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, चार दिनों से कीमतों में गिरावट जारी

देश के पांच शहरों में रोजाना बदल रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, चार दिनों से कीमतों में गिरावट जारी

ऑयल मार्केटिंग कपनियां रोजोना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलवा करने को लेकर पांच शहरों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर चुकी हैं। कीमतों में गिरावट जारी है।

देश के पांच शहरों में रोजाना बदल रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, चार दिनों से कीमतों में गिरावट जारी- India TV Paisa देश के पांच शहरों में रोजाना बदल रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, चार दिनों से कीमतों में गिरावट जारी

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कपनियां रोजोना पेट्रोल-डीजल की कीमतों (परिवर्तनीशील ईंधन मूल्य निर्धारण) में बदलवा करने को लेकर पांच शहरों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर चुकी हैं। इसके तहत जमशेदपुर (झारखंड) में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजोना बदल रही हैं। अच्छी बात यह है कि पिछले चार दिनों से फ्यूल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को जमशेदपुर में इंडियन ऑयल व भारत पेट्रोलियम के पंप पर पेट्रोल 68.23 रुपए और डीजल 58.97 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर पेट्रोल 68.25 व डीजल 59 रुपए प्रति लीटर है। इससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा प्रत्येक 15 दिन पर होती थी।

चार दिन में 1.10 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल

सफल हुआ प्रोजेक्ट तो पूरे देश में लागू होगा नया नियम

Latest Business News