Petrol-Diesel prices: नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे ईंधन के दाम, शुक्रवार को कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव
दिल्ली में पेट्रोल का रेट आज 97.76 रुपये और डीजल डीजल 88.30 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पूरे देश में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया।
नई दिल्ली। शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। गुरुवार को ईंधन की कीमतें देश में अपने नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं। गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत में वृद्धि हुई थी। जून में यह अबतक की 12वीं बढ़ोतरी थी। गुरुवार को पेट्रोल के दाम 26 पैसे और डीजल की कीमत 7 पैसे बढ़ी थी।
दिल्ली में पेट्रोल का रेट आज 97.76 रुपये और डीजल डीजल 88.30 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पूरे देश में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया। पिछले साल 24 जून, 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 79.76 रुपये था। इस प्रकार एक साल में कीमतें 18 रुपये तक बढ़ चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। जिससे आगे भी कीमतों में बढ़ोतरी रहने की आशंका बनी हुई है।
अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल आज 103.89 रुपये है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 97.63 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल 98.88 रुपये का है। वहीं मुंबई में डीजल 95.79 रुपये का है। कोलकाता में डीजल 91.15 रुपये और चेन्नई में डीजल का रेट 92.89 रुपये है।
इसके अलावा भोपाल में पेट्रोल 105.99 और डीजल 97.00 रुपये, रांची में पेट्रोल 93.55 और 93.20 रुपये, बेंगलुरु में पेट्रोल 101.03 और डीजल 93.61 रुपये, पटना में पेट्रोल 99.80 और 93.63 रुपये, चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.02 और डीजल 87.94 रुपये तथा लखनऊ में पेट्रोल 94.95 और डीजल 88.71 रुपये में मिल रहा है।
शुक्रवार की स्थिरिता के साथ, 1 मई के बाद से ईंधन की कीमतों में अबतक 29 बार बढ़ोतरी हुई है, जबकि 27 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 28 बार की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत में 7.37 रुपये लीटर का इजाफा हुआ है। इसी प्रकार राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत में इस दौरान 7.57 रुपये की वृद्धि हुई है।
ऐसे पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम
इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे।
यह भी पढ़ें: SBI ने शुरू की नई योजना, आप ले सकेंगे आसान शर्तों पर बिना गारंटी के 2 करोड़ रुपये का कर्ज
यह भी पढ़ें: सरकार दे रही है अपना व्यवसाय शुरू करने का मौका, जानिए क्या है योजना
यह भी पढ़ें: Realme ने Narzo सीरीज में लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 12499 रुपये से शुरू है कीमत
यह भी पढ़ें: PM मोदी की नजर 100 अरब डॉलर के खिलौना बाजार पर, कही आज ये बात