Petrol Diesel Price Today 3 January 2020: लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर का रेट
तेल कंपनियों ने नए साल के पहले हफ्ते में पेट्रोल-डीजल के दाम में जबरदस्त वृद्धि की है। लगातार दूसरे दिन यानी शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने नए साल के पहले हफ्ते में पेट्रोल-डीजल के दाम में जबरदस्त वृद्धि की है। लगातार दूसरे दिन यानी शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे, कोलकाता, मुंबई में 7 पैसे जबकि चेन्नई में 8 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। वहीं दिल्ली में डीजल 15 पैसे, कोलकाता में 12 पैसे, मुंबई में 13 पैसे और चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। हालांकि, इससे पहले नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी 2020 को पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
इंडियन ऑयल (आईओसीएल) की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमशः 75.35 रुपए, 77.94 रुपए, 80.94 रुपए और 78.28 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चारों प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम क्रमशः बढ़कर 68.25 रुपए, 70.61 रुपए, 71.56 रुपए और 72.12 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
दिल्ली के आसपास ये है पेट्रोल डीजल का भाव
दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 76.52 रुपए, डीजल 68.52 रुपए और गाजियाबाद में पेट्रोल 76.40 रुपए, डीजल 68.38 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, फरीदाबाद में पेट्रोल 74.91 रुपए और डीजल 67.38 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 74.72 रुपए तो डीजल 67.20 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।
रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट
बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल-डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है। अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
एसएमएस के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना एसएमएस के जरिए घर बैठे भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
कीमत तय करने का ये है आधार
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। बता दें कि खुदरा बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के लिए जितनी रकम का आप भुगतान करते हैं, उसमें आप 55.5 फीसदी पेट्रोल के लिए और 47.3 फीसदी डीजल के लिए आप टैक्स चुका रहे होते हैं।