A
Hindi News पैसा बिज़नेस पेट्रोल 1.5 रुपये और डीजल 3 रुपये लीटर हुआ सस्‍ता, पाक सरकार ने नागरिकों को दी राहत

पेट्रोल 1.5 रुपये और डीजल 3 रुपये लीटर हुआ सस्‍ता, पाक सरकार ने नागरिकों को दी राहत

पाकिस्तान में पिछले चार माह के दौरान पहली बार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में कटौती की गई है।

Petrol diesel Prices cut by up to 2.5pc in pakistan- India TV Paisa Image Source : AFP Petrol diesel Prices cut by up to 2.5pc in pakistan

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कच्‍चे तेल में आई नरमी का फायदा जनता को देने के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2.5 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है। पेट्रोलियम पदार्थों में यह कटौती 1 अप्रैल से अगले 15 दिन के लिए लागू रहेगी। वित्‍त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल का एक्‍स-डिपो मूल्‍य में 1.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। सरकार ने केरोसीन और एलडीओ के एक्‍स-डिपो मूल्‍य में भी क्रमश: 1.55 रुपये और 1.56 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।

डीजल का एक्‍स-डिपो रेट 116.08 रुपये प्रति लीटर से घटकर अब 113.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसमें 2.58 प्रतिशत की कमी आई है। इसी प्रकार एक्‍स-डिपो पेट्रोल की कीमत 111.90 रुपये से घटकर 110.35 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसकी कीमत में 1 प्रतिशत की कमी आई है।  

लाइट डीजल ऑयल की एक्‍स-डिपो कीमत 81.42 रुपये प्रति लीटर से घटकर 79.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है। केरोसीन का एक्‍स-डिपो मूल्‍य पहले के 83.61 रुपये प्रति लीटर से घटकर अब 82.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

वित्‍त मंत्रालय के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा कि राजस्‍व संग्रह में सुधार के लिए सभी पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्‍स को बढ़ाया गया है। उन्‍होंने कहा कि तेल नियामक ने डीजल की कीमत में 5.55 रुपये प्रति लीटर की कटौती की सिफारिश की थी लेकिन सरकार ने डीजल पर 2.55 रुपये प्रति लीटर टैक्‍स बढ़ाने का निर्णय लिया और इसकी कीमत में 3 रुपये की कटौती की है।

पाकिस्‍तान में पिछले चार माह के दौरान पहली बार पेट्रोलियम उत्‍पादों की कीमत में कटौती की गई है। सरकार ने पेट्रोल पर पेट्रोलियम लैवी को 11.23 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रखा है। हालांकि सरकार ने डीजल पर लैवी को 12.74 रुपये से बढ़ाकर 15.29 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। सरकार ने केरोसीन और लाइट डीजल ऑयल पर भी क्रमश: 1.74 रुपये और 1.38 रुपये प्रति लीटर की लैवी लगाई है। इन दो पेट्रोलियम उत्‍पादों पर पहले कोई लैवी नहीं थी।  

Latest Business News