नई दिल्ली। आज पेट्रोल और डीजल के दोनों सस्ते हुए हैं। पेट्रोल के दाम में लगातार चौथे दिन सोमवार (4 नवंबर) को कमी की गई है जबकि दो दिन की स्थिरता के बाद आज डीजल के दाम में भी कटौती की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमत फिर दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में 9 पैसे प्रति लीटर जबकि कोलकाता में 8 पैसे प्रति लीटर कम किए हैं। राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम में 5 पैसे, कोलकाता, मुंबई में 3 पैसे जबकि चेन्नई में 2 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.65 रुपए, 75.37 रुपए, 78.33 रुपए और 75.50 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 65.75 रुपए, 68.16 रुपए, 68.96 रुपए और 69.50 रुपए प्रति लीटर बने हुए हैं। दिल्ली से सटे नोएडा में आज पेट्रोल 74.44 रुपए प्रति लीटर पर और डी़जल 66.06 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर गुरुग्राम में आज पेट्रोल 72.65 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 65.10 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।
Latest Business News