नई दिल्ली। अमेरिका-ईरान के तनाव का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। तेल कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन यानी सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी वृद्धि की है। पेट्रोल और डीजल के दाम में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। नए साल 2020 में अभी तक पेट्रोल के दाम में 55 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है जबकि, डीजल में 72 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।
सोमवार को पेट्रोल के दाम दिल्ली, कोलकाता, मंबई में 15 पैसे और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए गए हैं। वहीं डीजल की बात करें तो दिल्ली, कोलकाता में डीजल के दाम 17 पैसे, मुंबई 18 पैसे चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 13 महीनों के अधिकतम स्तर पर पहुंच गए हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 75.69 रुपए, 78.28 रुपए, 81.28 रुपए और 78.64 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल के दाम दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 68.68 रुपए, 71.04 रुपए, 72.02 रुपए और 72.58 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
गौरतलब है कि बाजार विशेषज्ञों ने अमेरिका और ईरान के बीच ज्यादा तनाव बढ़ने से कच्चे तेल के दाम में रिकॉर्ड तेजी की आशंका जताई है। शॉर्ट टर्म में क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल का स्तर भी छू सकता है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल मौजूदा कीमत से 1.5 से दो रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो सकता है। बताया जा रहा है कि भारत में पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड 90 रुपए प्रति लीटर के आसपास पहुंच सकता है। जबकि डीजल के दाम में भी रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिल सकती है।
सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।
Latest Business News