पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी का सिलसिला थम नही रहाहै. तेल कंपनियों ने रविवार को एक बार फिर ईंधन के दामों में बढ़ोतरी की है. दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की गई. यह लगातार पांचवां दिन है, जब ईंधन के दामों में इजाफा हुआ है. ताजा वृद्धि के बाद, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल महंगा होकर 107.59 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है जबकि डीजल 96.32 रुपये लीटर के सर्वकालिक उच्च स्तर है. वहीं, मुंबई में एक लीटर का पेट्रोल का भाव बढ़कर 113.46 रुपये हो गया जबकि डीजल 104.38 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
कहां पहुंची पेट्रोल और डीजल की कीमतें
इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आज
- दिल्ली में पेट्रोल 107.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.32 रुपये प्रति लीटर पर है।
- वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 113.46 रुपये और डीजल 104.38 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में आज पेट्रोल 108.11 रुपये और डीजल 99.43 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में आज पेट्रोल 104.52 रुपये और डीजल 100.59 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में आज पेट्रोल 111.34 रुपये और डीजल 100.23 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में आज पेट्रोल 104.54 रुपये और डीजल 96.78 रुपये प्रति लीटर
- पटना में आज पेट्रोल 111.24 रुपये और डीजल 102.93 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में आज पेट्रोल 114.84 रुपये और डीजल 106.09 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में आज पेट्रोल 105.17 रुपये और डीजल 97.07 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में आज पेट्रोल 111.91 रुपये और डीजल 105.08 रुपये प्रति लीटर
- रांची में आज पेट्रोल 101.89 रुपये और डीजल 101.63 रुपये प्रति लीटर
- देहरादून में आज पेट्रोल 103.60 रुपये और डीजल 97.19 रुपये प्रति लीटर
- और शिमला में आज पेट्रोल 104.89 और डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।
Latest Business News