Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल आज फिर हुआ महंगा, जानिये आपके शहर में कहां पहुंची कीमतें
बीते हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों में 4 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। हफ्ते के दौरान ही कच्चा तेल करीब 7 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
नई दिल्ली। कच्चे तेल में जारी तेजी से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़त बनी हुई है। आज लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों को तेल कंपनियों ने और बढ़ा दिया है। तेल कंपनियों के द्वारा आज के लिये जारी कीमतों के मुताबिक दिल्ली में डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल 37 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।
कहां पहुंची पेट्रोल और डीजल की कीमतें
इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आज
दिल्ली में पेट्रोल 104.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.82 रुपये प्रति लीटर पर है।
वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 110.12 रुपये और डीजल 100.66 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में आज पेट्रोल 104.80 रुपये और डीजल 95.93 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में आज पेट्रोल 101.53 रुपये और डीजल 97.26 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में आज पेट्रोल 107.77 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में आज पेट्रोल 101.18 रुपये और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर
पटना में आज पेट्रोल 107.29 रुपये और डीजल 99.36 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में आज पेट्रोल 111.23 रुपये और डीजल 102.31 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में आज पेट्रोल 101.82 रुपये और डीजल 93.56 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद में आज पेट्रोल 108.33 रुपये और डीजल 101.27 रुपये प्रति लीटर
रांची में आज पेट्रोल 98.66 रुपये और डीजल 97.98 रुपये प्रति लीटर
देहरादून में आज पेट्रोल 100.29 रुपये और डीजल 93.67 रुपये प्रति लीटर
और शिमला में आज पेट्रोल 101.58 और डीजल 92.02 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।
7 साल के रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा कच्चा तेल
बीते हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों में तेज बढ़त रही है, एक हफ्ते के दौरान कीमतें 4 प्रतिशत तक बढ़ गयी हैं। दुनिया भर में फिलहाल कोयले का संकट बना हुआ है जिसकी वजह से कच्चे तेल की मांग बढ़ने के संकेत हैं। हालांकि सप्लाई मांग के मुताबिक नहीं बढ़ रही है, जिससे कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल बन गया है। ओपेक देश और अमेरिका ने कहा है कि वो फिलहाल मांग के रुख पर नजर रख रहे हैं जिसके बाद उत्पादन में बढ़ोतरी पर विचार करेंगे। शुक्रवार को ब्रेंट 82 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई 80 डॉलर प्रति बैरल के पार तक पहुंच गया। कारोबार के दौरान ही कच्चा तेल करीब 7 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतों में इस तेजी का असर ही भारत में पेट्रोल और डीजल की मांग पर देखने को मिल रहा है।