A
Hindi News पैसा बिज़नेस आपको पता भी नहीं चला और 5% महंगे हो गए पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में कितना महंगा हुआ तेल

आपको पता भी नहीं चला और 5% महंगे हो गए पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में कितना महंगा हुआ तेल

आखिर ऐसा क्या हुआ कि पेट्रोल-डीजल महंगे हो गए और आप बेखबर रहे। मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव में हुआ बदलाव बहुत ज्यादा है

आपको पता भी नहीं चला और 5% महंगे हो गए पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में कितना महंगा हुआ तेल- India TV Paisa आपको पता भी नहीं चला और 5% महंगे हो गए पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में कितना महंगा हुआ तेल

नई दिल्ली। 2 महीने पहले तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में थोड़ी सी भी बढ़ोतरी हो जाती थी तो पूरे देश में शोर मच जाता था। लेकिन पिछले 2 महीने के दौरान पेट्रोल के भाव में 5 फीसदी से ज्यादा और डीजल के भाव मे करीब 5 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। भाव इतना ज्यादा बढ़ गया लेकिन आपको पता भी नहीं चला। आखिर ऐसा क्या हुआ कि पेट्रोल-डीजल महंगे हो गए और आप बेखबर रहे।

केंद्र सरकार ने करीब 2 महीने पहले यानि 16 जून से पेट्रोल और डीजल के भाव को रोजाना फिक्स करने की नीति अपनाई, उस दिन से हर रोज सुबह पेट्रोल पंपर पर पेट्रोल और डीजल का नया भाव आता है। रोजाना भाव में बदलाव होने की वजह से ग्राहक कीमतों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं और धीरे-धीरे उनकी जेब खाली हो रही है।

16 जून से लेकर अबतक पेट्रोल की कीमतों में जो बदलाव हुआ है वह इस तरह से हैं

मेट्रो शहर 24 अगस्त को भाव (रु/ली) 16 जून को भाव(रु/ली)
दिल्ली 68.88 65.48
कोलकाता 71.64 68.03
मुंबई 78 76.70
चेन्नई 71.37 68.04

डीजल की  बात करें तो इसकी कीमतों में भी पेट्रोल की तरह ही बदलाव हुआ है, लेकिन भाव 5 फीसदी तक बढ़ जाने के बाद भी ग्राहक बेखबर हैं। 4 प्रमुख मेट्रो शहरों में डीजल के भाव का बदलाव इस तरह से है

मेट्रो शहर 24 अगस्त को भाव(रु/ली) 16 जून को भाव(रु/ली)
दिल्ली 57.06 54.49
कोलकाता 59.71 56.65
मुंबई 60.61 59.90
चेन्नई 60.06 57.41

Latest Business News