आज इतना सस्ता हुआ Petrol और Diesel, जानिए क्या है आज का रेट
आज (9 जुलाई) को पेट्रोल जहां 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है वहीं डीजल 10 पैसे सस्ता हुआ है।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम घटाए गए हैं। आज (9 जुलाई) को पेट्रोल जहां 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है वहीं डीजल 10 पैसे सस्ता हुआ है। डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। आज उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल दोनों में राहत मिली है। तेल विपणन कंपनियों ने फिर डीजल के दाम दिल्ली में 10 पैसे, कोलकाता में छह पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर घटा दिए हैं। वहीं, पेट्रोल के भाव दिल्ली और चेन्नई में छह पैसे जबकि कोलकाता में तीन पैसे और मुंबई में पांच पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली समेत कोलकता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.90 रुपये, 75.12 रुपये, 78.52 रुपये और 75.70 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं, चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 66.49 रुपये, 68.48 रुपये और 69.69 रुपये और 70.23 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
इसी प्रकार देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में भी पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है। नोएडा में में पेट्रोल 72.23 रुपए प्रति लीटर, वहीं डीजल सस्ता होकर 65.55 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। गुरुग्राम में जहां सस्ता होकर पेट्रोल 72.75 रुपए प्रति लीटर व डीजल 65.64 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। आपको बता दें कि बीते सोमवार (8 जुलाई) को डीजल के दाम तो घटे थे लेकिन पेट्रोल के दाम में लोगों को कोई राहत नहीं दी गई थी।
रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं भाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल रेट (Petrol Rate) और डीजल रेट (Diesel Rate) तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।