लगातार दूसरे दिन Petrol, Diesel के दाम में नहीं हुआ फेरबदल, जानिए अपने शहर में क्या है नया भाव
इससे पहले पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी। 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक डीजल के दाम 3 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कम हो चुके हैं।
नई दिल्ली। दिसंबर माह के पहले दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन कोई फेरबदल नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। 20 नवंबर से पेट्रोल के दाम 1.28 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं। वहीं डीजल 1.96 रुपये महंगा हो गया है।
इससे पहले पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी। 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक डीजल के दाम 3 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कम हो चुके हैं। हालांकि, पेट्रोल के भाव पर कोई असर नहीं है। अक्टूबर महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि अगस्त में पेट्रोल और इसके पहले जुलाई माह में डीजल के रेट में बढ़ोतरी की गई थी।
सोमवार को भी नहीं हुई थी वृद्धि
इससे पहले तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी नरमी देखी जा रही है। बाजार के जानकार बताते हैं कि कच्चे तेल में नरमी राहत की खबर है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट से पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी घट सकती हैं। हालांकि नवंबर में कच्चे तेल के दाम में काफी वृद्धि हो चुकी है, इसलिए पेट्रोल और डीजल के दाम में तत्काल गिरावट की संभावना नहीं है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें सोमवार को बिना किसी बदलाव के क्रमश: 82.34 रुपये, 83.87 रुपये, 89.02 रुपये और 85.31 रुपये प्रति लीटर थी। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी सोमवार को 72.42 रुपये, 75.99 रुपये, 78.97 रुपये और 77.84 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए थे।
रविवार को बढ़े थे दाम
तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 21 पैसे, कोलकाता में 20 पैसे, मुंबई में 21 पैसे जबकि चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 29 पैसे जबकि मुंबई में 31 पैसे और चेन्नई में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।
जानिए अपने शहर में ताजा भाव
दिल्ली में आज 1 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। पेट्रोल के दाम 82.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 72.42 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल दाम स्थिर हैं। मुंबई में पेट्रोल कल के दाम 89.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 78.97 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आज भी बिक रहा है। कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई वृद्धि नहीं हुई है। पेट्रोल के भाव 83.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 75.99 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आज बिक रहा है। इसी तरह चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम 85.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 77.84 रुपये प्रति लीटर हैं।
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।