पेट्रोल डीजल की महंगाई से आम लोगों को मिली राहत, जानिए लखनऊ भोपाल से लेकर पटना तक के रेट
बता दें कि 4 मई से अबतक 9 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। मई की शुरुआत से अभी तक पेट्रोल की कीमतों में 2.50 रुपये और डीजल में 2.78 रुपये का उछाल आ चुका है।
महंगे पेट्रोल डीजल की मार झेल रही आम जनता को राहत मिल गई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार यानि 19 मई को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानि कि पेट्रोल डीजल आज भी मंगलवार को तय हुई कीमतों पर ही मिल रहा है। बता दें कि 4 मई से अबतक 9 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। मई की शुरुआत से अभी तक पेट्रोल की कीमतों में 2.50 रुपये और डीजल में 2.78 रुपये का उछाल आ चुका है। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार यानी 18 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा दी हैं। पेट्रोल की कीमत जहां प्रति लीटर 24 से 27 पैसे की बढ़ी है, डीजल भी 27 से 31 पैसे महंगा हो गया है।
पढ़ें- LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
पढ़ें- खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 92.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.51 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 99.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.71 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 92.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.35 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 94.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.34 रुपये प्रति लीटर है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 103.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.30 रुपये प्रति लीटर पर है। अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत 103.49 रुपये और डीजल 94.29 रुपये प्रति लीटर पर है। इंदौर में पेट्रोल की कीमत 100.98 रुपये और डीजल 91.99 रुपये प्रति लीटर पर है। पटना में पेट्रोल की कीमत 95.05 रुपये और डीजल 88.75 रुपये प्रति लीटर पर है। लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 90.57 रुपये और डीजल 83.89 रुपये प्रति लीटर पर है। नोएडा में पेट्रोल की कीमत 90.66 रुपये और डीजल 83.97 रुपये प्रति लीटर पर है।
बता दें कि 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद इस महीने लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल ने सेंचुरी पूरी कर ली थी। यहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हैं। राजस्थान मध्य प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच गए। बाजार के जानकारों के अनुसार पेट्रोल और डीजल आगे और भी महंगा हो सकता है।
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर
चुनाव के चलते ठहरे थे दाम
बीते मार्च से देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव की हलचल थी। जिसके चलते कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि बीते मार्च-अप्रैल के दौरान डीजल के दाम में ठहर ठहर कर चार दिन 77 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई।
आप भी पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम
इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे