Hindi Newsपैसाबिज़नेसPetrol, Diesel Price on 24 June: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है आज का रेट
Petrol, Diesel Price on 24 June: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है आज का रेट
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को भी बढ़ोतरी की गई है। आज सोमवार (24 जून) को पेट्रोल 7 पैसे प्रति लीटर और डीजल 6 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा हुआ है।
नई दिल्ली।पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को भी बढ़ोतरी की गई है। आज सोमवार (24 जून) को पेट्रोल 7 पैसे प्रति लीटर और डीजल 6 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा हुआ है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, बढ़ोतरी के बाद सोमवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 70.05 रुपए, 72.31 रुपए, 75.75 रुपए और 72.77 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चारों महानगरों में डीजल के भाव क्रमश: 63.90 रुपए, 65.82 रुपए, 66.99 रुपए और 67.59 रुपए प्रति लीटर बने हुए हैं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल रेट (Petrol Rate) और डीजल रेट (Diesel Rate) तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।