नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में वृद्धि का सिलसिला सोमवार को लगातार पांचवें दिन जारी रहा, मगर डीजल की कीमतों में वृद्धि पर विराम लग गया। तेल विपणन कंपनियों ने फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर, जबकि चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि सोमवार को डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया।
पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम से नहीं मिलेगी अभी राहत, 3 रुपए लीटर तक बढ़ सकते हैं दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.77 रुपए, 73.83 रुपए, 77.38 रुपए और 74.50 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि डीजल के दाम चारों महानगरों में पूर्ववत क्रमश: 66.64 रुपये, 68.40 रुपए, 69.83 रुपए और 70.45 रुपए प्रति लीटर बने रहे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर पिछले सप्ताह शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड का अगस्त डिलीवरी अनुबंध 1.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 68.69 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि विगत 15 दिनों के दौरान ब्रेंट क्रूड का भाव 70 डॉलर से ऊपर ही बना रहा।
Latest Business News