A
Hindi News पैसा बिज़नेस पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर आई 'खुशखबरी', जानिए आपके शहर में क्या हैं दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर आई 'खुशखबरी', जानिए आपके शहर में क्या हैं दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राहत का सिलसिला आज मंगलवार को भी जारी रहा है।

What is the price of 1 Litre diesel? Petrol Diesel news no change since last 10 days in Delhi Mumbai- India TV Paisa Petrol Diesel news no change since last 10 days

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राहत का सिलसिला आज मंगलवार को भी जारी रहा है। लगातार 10 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार 27 फरवरी को तेल की कीमतों में 25 पैसे तक बढ़ोतरी हुई थी। आज (मंगलवार) के भाव की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल के भाव बढ़कर 81.47 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 97.57 रुपये है। वहीं, डीजल यहां 88.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

पढें-  दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, ​जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक

चेन्नई  में पेट्रोल 93.17 रुपये और डीजल 86.45 रुपये पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 91.35 और डीजल 84.35 रुपये, भोपाल में पेट्रोल 99.21 और डीजल 89.76 रुपये, रांची में पेट्रोल 88.54 रुपये और डीजल 86.12 रुपये, बेंगलुरु में पेट्रोल  94.22 और डीजल 86.37 रुपये, पटना में पेट्रोल 93.48 और डीजल 86.73 रुपये, चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 और डीजल 81.17 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल 89.31 और डीजल 81.85 रुपये में बिक रहा है। 

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

क्या ये चुनावी राहत है?

जानकारों के मुताबिक देश के 5 राज्यों में चुनाव हैं। यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम घरेलू बाजार में स्थिर हैं। चुनाव खत्म होते ही माना जा रहा है कि कीमत फिर बढ़ सकती हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान भी 48 दिनों तक दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ था। उसके बाद लगभग रोज कीमतें बढ़ीं। इस बीच पेट्रोल डीजल के जीएसटी के दायरे में आने की चर्चा हो रही है। जिसके चलते माना जा रहा है कि पेट्रोल 75 रुपये तक आ सकता है।  

जनवरी से पेट्रोल 7.36 रुपये और डीजल 07.60 रुपये महंगा 

2021 के साल में पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी का दौर जारी है। इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो 25 दिनों मे ही पेट्रोल 7.36 रुपये महंगा हो चुका है। फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल 04.74 रुपये महंगा हो गया है। पेट्रोल के साथ-साथ डीजल भी आसमान में पहुंच गया है। फरवरी महीने में इसकी कीमत में 4.52 रुपये का इजाफा हो चुका है। नए साल में देखें तो डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

Latest Business News