A
Hindi News पैसा बिज़नेस पेट्रोल और डीजल खरीदने में आज से और ढीली होगी जेब, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बढ़ाया डीलरों का कमीशन

पेट्रोल और डीजल खरीदने में आज से और ढीली होगी जेब, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बढ़ाया डीलरों का कमीशन

आज से आपको पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए ज्‍यादा पैसे खर्च करने होंगे। दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने डीलरों का कमीशन बढ़ा दिया है।

पेट्रोल और डीजल खरीदने में आज से और ढीली होगी जेब, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बढ़ाया डीलरों का कमीशन- India TV Paisa पेट्रोल और डीजल खरीदने में आज से और ढीली होगी जेब, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बढ़ाया डीलरों का कमीशन

नई दिल्‍ली। आज से आपको पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए ज्‍यादा पैसे खर्च करने होंगे। दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने डीलरों का कमीशन बढ़ा दिया है। ग्राहक पेट्रोल और डीजल की जो कीमत अदा करते हैं, डीलरों का कमीशन भी उसी का एक हिस्‍सा होता है। फाइनेंशियल एक्‍सप्रोस की रिपोर्ट के अनुसार, पेट्रोल और डीजल के दैनिक भाव जो क्रूड ऑयल की अंतरराष्‍ट्रीय कीमतों के आधार पर तय किए जाते हैं, उनमें आज से बढ़ोतरी हो होगी। पेट्रोल में जहां एक रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी वहीं डीजल के दाम 0.72 रुपए बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें : जियो ने मुकेश अंबानी को बनाया एशिया का दूसरा बड़ा रईस, हांगकांग के ली का-शिंग को पछाड़ा

इस प्रकार पेट्रोल के दाम में अंतरराष्‍ट्रीय क्रूड ऑयल की कीमतों के अनुसार ही बढ़ोतरी या कमी होती रहेगी लेकिन डीलरों के कमीशन के पैसे जुड़ने से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ जाएंगे। फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (AIPDA) के प्रेसिडेंट अजय बंसल के हवाले से कहा है कि उन्‍होंने खर्च में बढ़ोतरी का अनुरोध किया था।

यह भी पढ़ें : हर महीने आपको LPG सिलेंडर के लिए देने होंगे 4 रुपए ज्‍यादा, अगले 8 महीने में सरकार पूरी तरह खत्‍म कर देगी सब्सिडी

इससे पहले प्रॉफिट मार्जिन घटने को लेकर ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी। बंसल के अनुसार, AIPDA लगातार प्रॉफिट मार्जिन में बढ़ोतरी का अनुरोध कर रहा था क्‍योंकि डीलरों के वेतन खर्च में पिछले छह महीने में 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दैनिक बदलाव के कारण भी इनका प्रॉफिट मार्जिन प्रभावित हुआ है।

Latest Business News