80 दिन के बाद तेल कीमतों में बढ़त, 60 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में एक बार फिर बढ़त से पेट्रोल डीजल कीमतों पर असर
नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के बाद 80 दिनों में पहली बार देश में ईंधन की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़त का ऐलान किया है। बढ़त के बाद नई दिल्ली में पेट्रोल 72 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 79 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। वहीं डीजल करीब 70 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में करीब 69 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है।
इससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमत में 16 मार्च को बदलाव किया गया था। कोरोना संकट की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली थी, हालांकि लॉकडाउन से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा शुल्क बढ़ाए जाने से कीमतें कच्चे तेल में गिरावट के बावजूद स्थिर बनी रहीं। फिलहाल कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है। पिछले एक हफ्ते के दौरान ब्रेंट क्रूड की कीमत 20 फीसदी बढ़कर 40 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई , जिसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़त देखने को मिली है।
पिछले महीने ही केद्र सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी। हालांकि सस्ते क्रूड की वजह से इसका असर खुदरा कीमतों पर नहीं पड़ा। तेल कीमतों की समीक्षा हर दिन की जाती है, और ये कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर निर्भर हैं क्योंकि देश की जरूरत का 80 फीसदी हिस्सा आयात किया जाता है।
बढ़त के साथ नई दिल्ली में पेट्रोल 71.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
मुंबई में पेट्रोल 78.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
चेन्नई में पेट्रोल 76.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.74 रुपये प्रति लीटर हो गया।