A
Hindi News पैसा बिज़नेस फिर बढ़े तेल के दाम, 8 दिनों में पेट्रोल 2 रुपए और डीजल ढाई रुपए हुआ महंगा

फिर बढ़े तेल के दाम, 8 दिनों में पेट्रोल 2 रुपए और डीजल ढाई रुपए हुआ महंगा

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आया उफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 8 दिनों में पेट्रोल के दाम करीब 2 रुपए और डीजल के दाम ढाई रुपए तक बढ़ चुके है।

<p>Petrol </p>- India TV Paisa Petrol 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आया उफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 8 दिनों में पेट्रोल के दाम करीब 2 रुपए और डीजल के दाम ढाई रुपए तक बढ़ चुके है। तेल की कीमतों में वृद्धि गुरुवार को भी जारी रही। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा गुरुवार सुबह 6 बजे जारी कीमतों के मुताबिक आज पेट्रोल 14 पैसे महंगा हो गया। वही डीजल की कीमतों में 19 पैसे की वृद्धि हो गई है। 

गुरुवार को तय की गई कीमतों के अनुसार आज दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 14 पैसे बढ़कर 70.47 रुपए हो गई है। वहीं डीजल की कीमत 19 पैसे बढ़कर 64.78 रुपए हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पर पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे की बढ़ोत्‍तरी हुई है, जिसके बाद 1 लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 76.11 रुपए हो गई है, दूसरी ओर डीजल के दाम भी 20 पैसे बढ़कर 67.82 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। 

8 दिनों में 2 रुपए महंगा पेट्रोल 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला 10 जनवरी से जारी है। 9 जनवरी को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 68.50 पैसे थी, जो आज बढ़कर 70.47 रुपए हो चुकी है। इस प्रकार 1.97 रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है। 9 जनवरी को दिल्‍ली में डीजल की कीमत 62.24 रुपए प्रति लीटर थे। जो कि आज बढ़कर 64.78 रुपए हो गए। इस प्रकार डीजल के दाम 8 दिनों में 2.54 रुपए बढ़ चुके हैं। 

Latest Business News