पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी का दौर जारी है। शनिवार को भी देश में ईंधन की कीमतों में तेज वृद्धि दर्ज की गई। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा शनिवार सुबह 6 बजे जारी नई कीमतों के अनुसार आज पेट्रोल 19 पैसे महंगा हो गया है, वहीं डीजल की कीमतों में 31 पैसे तक की वृद्धि दर्ज की गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में आज पेट्रोल 19 पैसे महंगा हो गया, इसके चलते आज पेट्रोल की कीमत 69.26 रुपए प्रति लीटर पहुंच गईं। डीजल की बात करें तो यह आज दिल्ली में 29 पैसे महंगा हो गया। इस वृद्धि के साथ आज दिल्ली में 1 लीटर डीजल की कीमत 63.10 रुपए हो गईं।
आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां भी पेट्रोल 19 पैसे महंगा हुआ है। इस वृद्धि के साथ आज मुंबई में पेट्रोल की कीमत 74.91 रुपए प्रति लीटर हो गईं। वहीं डीजल की कीमत 66.04 रुपए हो गईं। यहां आज दिल्ली से ज्यादा यानि कि डीजल की कीमतों में 31 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई है।
Latest Business News