2 दिन की राहत के बाद फिर बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमतें, जानिए आज क्या हैं भाव
पिछले 13 बार की बढ़त में पेट्रोल 3 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो गया है। वहीं डीजल में साढ़े 3 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल चुकी है।
नई दिल्ली। पेट्रोल और ईंधन कीमतों में आज दो दिन का राहत के बाद फिर बढ़त देखने को मिली है। मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे तक और डीजल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़त देखने को मिली है। बीते हफ्ते की नरमी के बाद कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर बढ़त का रुख देखते हुए तेल कंपनियों ने कीमतों में बढ़त दर्ज की है।
जानिए क्या है आपके शहर में तेल की कीमतें
दिल्ली में आज यानि 23 फरवरी को पेट्रोल की कीमत 90.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 81.32 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई है।
मुंबई में 23 फरवरी को पेट्रोल 97.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.44 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।
कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम 91.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 84.20 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गए हैं। राज्य सरकार ने प्रदेश वासियों को तेल कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की राहत दी है। इस आधार पर 22 फरवरी के मुकाबले तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है।
चेन्नई में भी आज पेट्रोल के दाम 92.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.31 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।
इसी तरह बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 93.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.21 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।
शहर पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) डीजल (रुपये प्रति लीटर)
लखनऊ 89.13 81.70
भोपाल 98.96 89.60
जयपुर 97.47 89.82
चंडीगढ़ 87.50 81.02
पटना 93.25 86.57
शिलांग 87.14 80.55
श्रीनगर 94.11 84.84
देहरादून 89.71 81.97
भुवनेश्वर 91.66 88.63
अहमदाबाद 89.30 81.90
रांची 88.35 85.97
शिमला 88.64 80.55
कीमतों में कितना हुआ बदलाव
2 दिन की स्थिरता से पहले कीमतों में लगातार 12 दिनों से बढ़त देखने को मिल चुकी थी। पिछले 13 बार की बढ़त में पेट्रोल 3 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो गया है। वहीं डीजल में साढ़े 3 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल चुकी है। इस साल अब तक पेट्रोल साढ़े 6 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है।