नई दिल्ली। पेट्रोल और ईंधन कीमतों में आज लगातार छठे दिन बढ़त देखने को मिली है। कीमतों में ये तेजी कच्चे तेल के दाम में उछाल की वजह से रही है, बढ़त के साथ ही मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 95 के स्तर से पार पहुंच गई हैं। वहीं दिल्ली में कीमतें 89 रुपये के स्तर के करीब हैं।
जानिए क्या है आपके शहर में तेल की कीमतें
दिल्ली में आज यानि 14 फरवरी को पेट्रोल की कीमत 88.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 79.06 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
मुंबई में 14 फरवरी को पेट्रोल की कीमत 95.21 के स्तर पर हैं. वहीं हाई स्पीड डीजल 86.04 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है। इसके साथ ही एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल 98 रुपये प्रति लीटर के स्तर है।
कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम बढ़त के साथ 90.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 82.65 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।
चेन्नई में भी आज पेट्रोल के दाम 90.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 84.16 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।
इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल कीमतों में बदलाव हुआ है। बेंगलुरू में पेट्रोल के दाम 91.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 83.81 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।
शहर पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) डीजल (रुपये प्रति लीटर)
लखनऊ 87.44 79.43
भोपाल 96.69 87.20
जयपुर 95.17 87.38
चंडीगढ़ 85.39 78.77
पटना 91.12 84.27
शिलांग 90.69 83.54
श्रीनगर 92.02 82.60
देहरादून 88.02 79.70
भुवनेश्वर 89.43 86.15
अहमदाबाद 85.95 85.14
रांची 86.66 83.61
कीमतों में कितना हुआ बदलाव
दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल और डीजल में 4 रुपये से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल चुकी है। नए साल में अब तक कीमतों में 18 बार बढ़त दर्ज हो चुकी है। वहीं पिछले एक साल में पेट्रोल 20 रुपये और डीजल 15 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है।
यह भी पढ़ें: घर बैठे जाने अपनी LIC पॉलिसी से जुड़ी सभी जानकारी , यहां पढ़ें पूरा तरीका
Latest Business News