A
Hindi News पैसा बिज़नेस पेट्रोल और डीजल में मिली राहत, जानिये आज क्या रहीं कीमतें

पेट्रोल और डीजल में मिली राहत, जानिये आज क्या रहीं कीमतें

बीते करीब 6 हफ्ते में ही पेट्रोल 10.5 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो गया है। वहीं डीजल में इसी अवधि के दौरान 9 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।

<p>पेट्रोल और डीजल...- India TV Paisa Image Source : PTI पेट्रोल और डीजल कीमतों में आज राहत

नई दिल्ली। शनिवार को ईंधन की कीमतों में बढ़त के बाद आज राहत देखने को मिली है। विदेशी बाजारों में कच्चे तेल में उछाल के बीच रविवार को भारत में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि विदेशी संकेतों से अनुमान है कि आगे कीमतें और बढ़ सकती हैं। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से ऊपर है। 

कहां पहुंचे पेट्रोल और डीजल के दाम

दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल 100.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।
मुंबई में फिलहाल  पेट्रोल 106.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.46 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।
कोलकाता में पेट्रोल 101.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92,97 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।
चेन्नई में पेट्रोल 101.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर पर है।
 
6 हफ्ते से कम में 10 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ पेट्रोल 
कच्चे तेल की कीमत में लगातार उछाल की वजह से ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। बीते करीब 6 हफ्ते में ही पेट्रोल 10.5 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो गया है। वहीं डीजल में इसी अवधि के दौरान 9 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। ईंधन कीमतों में ये तेजी कच्चे तेल में उछाल के साथ साथ पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले करों की वजह से भी है। कोरोना संकट में आय के सीमित साधन होने के कारण सरकार चाह कर भी इन करों को हटा नहीं पा रही है। 

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी
तेल उत्पादक देशों के बीच उत्पादन बढ़ाने के लेकर कोई फैसला न हो पाने की वजह से कच्चे तेल कीमतों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। शुक्रवार के कारोबार में कीमतें 2 प्रतिशत बढ़ गयीं। फिलहाल ब्रेट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चल रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल छोटी अवधि के लिये क्रूड 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें: मदर डेयरी ने बढ़ाये दूध का दाम, यहां देखें पूरी रेट लिस्ट

यह भी पढ़ें: ICICI Bank: एटीएम से कैश निकालने पर बढ़ी फीस, जानिये कितना बढ़ेगा जेब पर बोझ

Latest Business News