नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी की गई है। 12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के मतदान के बाद 14 मई से तेल कंपनियों ने दाम बढ़ाना शुरू कर दिए थे। आज लगातार 10वें दिन पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी की गई है। बीते 10 दिन में पेट्रोल की कीमतों में 2.51 रुपए से लेकर 2.68 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है जबकि डीजल की कीमतों में 2.26 रुपए से लेकर 2.58 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि महंगाई की मार झेल रही आम जनता को आज बड़ी राहत मिल सकती है। अब से थोड़ी देर में कैबिनेट की बैठक होनी है। जिसमें सरकार पेट्रोल की कीमतों को कम करने के लिए बड़ा कदम उठा सकती है।
4 महानगरों में 10 दिन में इतना बढ़ा पेट्रोल
बुधवार को भी देशभर के तमाम शहरों में पेट्रोल के दाम बढ़े हैं, दिल्ली में अब पेट्रल का भाव बढ़कर 77.17 रुपए प्रति लीटर हो गया है, 10 दिन के दौरान दिल्ली में दाम 2.54 रुपए बढ़े हैं, इसी तरह कोलकाता में 10 दिन में दाम 2.51 रुपए बढ़कर आज 79.83 रुपए, मुंबई में भी 2.51 रुपए बढ़कर 84.99 रुपए और चेन्नई में 2.68 रुपए बढ़कर 80.11 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
10 दिन में डीजल की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी
डीजल की बात करें तो 10 दिन के दौरान दिल्ली में इसका दाम 2.41 रुपए बढ़कर 68.34 रुपए, कोलकाता में 2.26 रुपए बढ़कर 70.89 रुपए, मुंबई में 2.56 रुपए बढ़कर 72.76 रुपए और चेन्नई में 2.58 रुपए बढ़कर 72.14 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
आज दाम घटाने पर हो सकता है फैसला
इस बीच खबर यह भी है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों को काबू में करने के लिए सरकार आज कदम उठा सकती है। आज कैबिनेट की बैठक है, जिसमें सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर बड़ी राहत देने की घोषणा कर सकती है। लगातार दबाव में चल रही भारतीय करेंसी रुपए के लिए अच्छी खबर है, दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला, भारत को कच्चे तेल की आपूर्ति करके उसका भुगतान भारतीय करेंसी रूपए में लेने को तैयार हो गया है। भारत में वेनेजुएला के राजदूत ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। उनका कहना है कि ऐसा कर दोनों देशों को अमेरिका द्वारा लगाये गये प्रतिबंध से बचाया जा सकेगा।
अधिकारी ने हालांकि, उन कदमों के बारे में बताने से इनकार किया जिनपर सरकार विचार कर रही है। अधिकारी ने कहा कि सरकार को कोई भी कदम उठाते समय अपने वित्तीय गणित को ध्यान में रखना होगा। ‘‘ बढ़ते तेल मूल्यों की समस्या से निपटने के लिये कुछ कदम इसी सप्ताह उठाये जा सकते हैं। ’’ केन्द्र सरकार पेट्रोल पर 19.48 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लगाती है जबकि डीजल पर 15.33 रुपए लीटर की दर से उत्पाद शुल्क लगता है। राज्यों में वैट की दर अलग अलग है। उत्पाद शुल्क की दर प्रति लीटर निर्धारित है लेकिन राज्यों में वैट की दर मूल्यानुसार लगती है। दाम बढ़ने पर वैट प्राप्ति भी बढ़ती है। दिल्ली में अप्रैल माह में पेट्रोल पर प्रति लीटर वैट 15.84 रुपए जबकि डीजल पर यह 9.68 रुपए प्रति लीटर था लेकिन मई माह में आज यह पेट्रोल पर 16.34 रुपए और डीजल पर 10.02 रुपए प्रति लीटर है।
Latest Business News