नई दिल्ली। मंगलवार के दिन देश मे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी हुई है और दाम नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। रुपए में आई कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तले की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करती जा रही हैं।
मंगल को इतने बढ़े दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार के मुकाबले मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 16 पैसे और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। डीजल की बात करें दिल्ली और कोलकाता में इसके दाम 19 पैसे तथा मुंबई और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
10 दिन से लगातार बढ़ोतरी
10 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला बना हुआ है। 10 दिन में दिल्ली में डीजल का दाम 2.16 रुपए, कोलकाता में 2.17 रुपए, मुंबई में 2.30 रुपए और चेन्नई में 2.31 रुपए प्रति लीटर बढ़ा है। पेट्रोल की बात करें तो 10 दिन में दिल्ली मे इसका दाम 1.64 रुपए, कोलकाता में 1.61 रुपए, मुंबई में 1.63 रुपए और चेन्नई में 1.72 रुपए प्रति लीटर बढ़ा है।
नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर दाम
मंगलवार को हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 79.31 रुपए, कोलकाता में 82.22 रुपए, मुंबई में 86.72 रुपए और चेन्नई में 82.41 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चारों महानगरों में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर है।
इस वजह से बढ़ रहे हैं दाम
धरेलू बाजार में रुपए में लगातार गिरावट देखी जा रही है, डॉलर का भाव बढ़कर 71.21 रुपए तक पहुंच गया है जो अबतक का सबसे ज्यादा भाव है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है, अमेरिकी कच्चे तेल का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 78 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है। रुपए में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों मे बढ़ोतरी की वजह से तेल कंपनियों की लागत दोनो तरफ से बढ़ रही है और वह इस लागत को ग्राहकों से निकालने के लिए पट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर रही हैं।
Latest Business News