नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर लगातार दूसरे दिन ग्राहकों की जेब पर मार पड़ी है, करीब 3 हफ्ते बाद सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पहली बार बढ़ोतरी के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से आज मंगलवार को भी दाम बढ़ा दिए गए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 56 महीने की नई ऊंचाई और डीजल का दाम नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 74.95 रुपए, कोलकाता में 77.65 रुपए, मुंबई में 82.79 रुपए और चेन्नई में 77.77 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल की बात करें तो मंगलवार को दिल्ली में इसका दाम 66.36 रुपए, कोलकाता में 68.90 रुपए, मुंबई में 70.66 रुपए और चेन्नई में 70.02 रुपए प्रति लीटर हो गया है। देश के कुछ शहर तो ऐसे हैं जहां डीजल का दाम 72 रुपए के ऊपर हो गया है, मंगलवार को केरल के त्रिवेंद्रम में डीजल 72.05 रुपए और तेलंगाना के हैदराबाद में 72.13 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया।
पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई है लेकिन कर्नाटक चुनाव की वजह से देश में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 24 अप्रैल से लेकर 13 मई तक किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की थी, अब क्योंकि कर्नाटक चुनाव खत्म हो गए है तो तेल कंपनियों ने फिर से दाम बढ़ाना शुरू कर दिए हैं। सोमवार के बाद आज लगातार दूसरे दिन दाम बढ़ा दिए गए हैं।
Latest Business News