नई दिल्ली। पेट्रोल और ईंधन कीमतों में कटौती की उम्मीद कर रहे आम लोगों को आज भी कोई राहत नहीं मिली है, हालांकि आज लगातार तीसरे दिन भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल तेल के दाम अपने रिकॉर्ड स्तरों पर बने हुए हैं। बीते कुछ दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है जिससे घरेलू कीमतों से दबाव और बढ़ गया। कच्चे तेल कीमतों में बढ़त से पेट्रोल और डीजल कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं।
पढ़ें: इस कंपनी के कर्मचारियों को मिलेगा तगड़ा बोनस, 700 करोड़ रुपये बांटने की योजना
जानिए क्या है आपके शहर में तेल की कीमतें
दिल्ली में आज यानि 8 फरवरी को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल फिलहाल 86.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बना हुआ है।
मुंबई में भी 8 फरवरी को पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम आज 93.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 83.99 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर स्थिर हैं।
कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम 88.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.71 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं।
चेन्नई में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। यहां पेट्रोल के दाम 89.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 82.33 रुपये प्रति लीटर के स्तर प हैं।
इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल में बदलाव नहीं किया गया है। बेंगलुरू में पेट्रोल के दाम 89.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.76 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर हैं।
पढ़ें: अर्थव्यवस्था से लेकर रक्षा क्षेत्र तक भारत की क्षमता को दुनिया ने देखा: प्रधानमंत्री
कीमतों में कितना हुआ बदलाव
दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 3.24 रुपया महंगा हो गया है। इसी के साथ डीजल 3.26 रुपये महंगा हो चुका है। नए साल में अब तक कीमतों में 12 बार बढ़त दर्ज हो चुकी है। वहीं पिछले एक साल में पेट्रोल 20 रुपये और डीजल 15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
पढ़ें: SBI के कार्ड धारकों को देना पड़ सकता है जुर्माना, जानिए बैंक ने नियमों में क्या किया बदलाव
Latest Business News