A
Hindi News पैसा बिज़नेस लगातार तीसरे दिन बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानिए आपके शहर में आज क्या हैं तेल के भाव

लगातार तीसरे दिन बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानिए आपके शहर में आज क्या हैं तेल के भाव

दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल करीब 4 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है। इसी के साथ डीजल मे भी करीब 4 रुपये की ही बढ़त देखने को मिली है। नए साल में अब तक कीमतों में 15 बार बढ़त दर्ज हो चुकी है। वहीं पिछले एक साल में पेट्रोल 20 रुपये और डीजल 15 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है।

<p><span style="color: #626262; background-color:...- India TV Paisa Image Source : PTI पेट्रोल डीजल कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़त

नई दिल्ली। पेट्रोल और ईंधन कीमतों में आज लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली है। आज पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे तक और डीजल की कीमतों में 31 पैसे तक बढ़त देखने को मिली है। कीमतों में ये तेजी कच्चे तेल के दाम में उछाल की वजह से रही है, विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमत 61 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई हैं।

जानिए क्या है आपके शहर में तेल की कीमतें

दिल्ली में आज यानि 11 फरवरी को पेट्रोल की कीमत 87.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 78.03 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। पिछले दिन पेट्रोल  87.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 77.73 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर था।

मुंबई में 11 फरवरी को पेट्रोल 94.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.94 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है। पिछले दिन पेट्रोल 94.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.63 रुपये प्रति लीटर पर था।   

कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम बढ़त के साथ 89.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.61 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं। पिछले दिन पेट्रोल 88.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.31 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर था।  

चेन्नई में भी आज पेट्रोल के दाम 90.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 83.18 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।   

इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल कीमतों में बदलाव हुआ है। बेंगलुरू में पेट्रोल के दाम 90.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 82.72 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।   

शहर      पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर)      डीजल (रुपये प्रति लीटर)

लखनऊ           86.77                      78.39

भोपाल             95.78                      86.10

जयपुर             94.25                       86.27

चंडीगढ़           84.55                       77.74

पटना              90.27                      83.22

शिलांग           89.78                       82.43

श्रीनगर            91.18                     81.58

देहरादून         87.35                       78.66

भुवनेश्वर         88.54                     85.02

कीमतों में कितना हुआ बदलाव

दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल करीब 4 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है। इसी के साथ डीजल मे भी करीब 4 रुपये की ही बढ़त देखने को मिली है। नए साल में अब तक कीमतों में 15 बार बढ़त दर्ज हो चुकी है। वहीं पिछले एक साल में पेट्रोल 20 रुपये और डीजल 15 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है।

Latest Business News