नई दिल्ली। पेट्रोल और ईंधन कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली है। इससे पहले लगातार तीन दिन से कीमतों में स्थिरता देखने को मिली थी। आज पेट्रोल की कीमत 29 पैसे तक और डीजल की कीमतें 30 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ी हैं। फिलहाल तेल के दाम लगातार नए रिकॉर्ड स्तरों पर बने हुए हैं। कीमतों में तेजी कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के बाद देखने को मिल रही हैं।
जानिए क्या है आपके शहर में तेल की कीमतें
दिल्ली में आज यानि 10 फरवरी को पेट्रोल की कीमत 87.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 77.73 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। पिछले दिन पेट्रोल 87.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.48 रुपये प्रति लीटर पर था।
मुंबई में भी 10 फरवरी को पेट्रोल 94.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.63 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। पिछले दिन पेट्रोल के दाम 93.83 रुपये और डीजल के दाम 84.36 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर थे।
कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम 88.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.31 रुपये प्रति लीटर के हो गए हैं। पिछले दिन पेट्रोल 88.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.06 रुपये प्रति लीटर पर था।
चेन्नई में भी आज पेट्रोल के दाम 89.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 82.90 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।
इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल कीमतों में बदलाव हुआ है। बेंगलुरू में पेट्रोल के दाम 90.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 82.40 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं। हैं।
शहर पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) डीजल (रुपये प्रति लीटर)
लखनऊ 86.53 78.09
भोपाल 95.52 85.78
जयपुर 93.98 85.95
चंडीगढ़ 84.31 77.44
पटना 90.03 82.92
शिलांग 89.52 82.11
देहरादून 87.15 78.76
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान को लगा चीन से बड़ा झटका, जानिए कैसे भारी पड़ेगा ये नया कदम
यह भी पढ़ें:खत्म होगी तेल कीमतों की टेंशन, आईआईटी दिल्ली ने खोजी पानी से सस्ते ईंधन बनाने की तकनीक
कीमतों में कितना हुआ बदलाव
दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल करीब 4 रुपया महंगा हो गया है। इसी के साथ डीजल भी करीब 4 रुपये की ही बढ़त देखने को मिली है। नए साल में अब तक कीमतों में 14 बार बढ़त दर्ज हो चुकी है। वहीं पिछले एक साल में पेट्रोल 20 रुपये और डीजल 15 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है।
Latest Business News