क्रूड और डॉलर की कीमतों में नरमी के चलते लगातार 12वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती दर्ज की गई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे और डीजल की कीमतों में 36 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। इसी के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल के दाम मार्च के बाद पहली बार 72 रुपए से नीचे आ गए हैं।
पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा सोमवार सुबह 6 बजे तय की गई कीमतों के मुताबिक दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 71.93 रुपये हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत सोमवार को 77.50 रुपये, बेंगलुरु में 72.49, चेन्नई में 74.63 रुपये और कोलकाता में 73.96 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। वहीं ताजा कटौती के बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 66.66 रुपये हो गई। वहीं कोलकाता में सोमवार को डीजल 68.39 रुपये, मुंबई में 69.77 रुपये और चेन्नई 68.39 रुपये प्रति लीटर हो गए।
क्रूड की कीमतों में 30 प्रतिशत की कमी
पिछले दो महीनों में प्रोडक्शन बढ़ने के चलते क्रूड 30 प्रतिशत सस्ता हो चुका है। शुक्रवार को ही क्रूड ऑयल ने 18 महीनों में पहली बार 50 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गोता लगाया है। इसका कारण तेल उत्पादन में वृद्धि है। अमेरिका और रूस में तेल उत्पादन अपने उच्चतम स्तर पर है। रूस इस समय 11.45 बिलियन बैरल प्रति दिन क्रूड ऑयल का उत्पादन कर रहा है वहीं अमेरिका भी 11.7 बिलियन बैरल प्रति दिन उत्पादन कर रहा है। वहीं ओपेक देशों में भी तेल के उत्पादन में वृद्धि के साथ ही अमेरिका जैसे देशों में इसके रिजर्व में बढ़ोत्तरी हुई है।
Latest Business News