नई दिल्ली। दो दिनों की स्थिरता के बाद तेल विपणन कंपनियों ने और पेट्रोल 5 से 6 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता किया है जबकि डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। गुरुवार को दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 5 पैसे जबकि कोलकाता में 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है।
इडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम आज क्रमश: 74.95 रुपए, 80.60 रुपये, 77.61 रुपए और 77.92 रुपए प्रति लीटर हैं। चारों महानगरों में डीजल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 66.04 रुपए, 69.27 रुपए, 68.45 रुपए और 69.81 रुपए प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है।
इधर दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 76.25 रुपए व डीजल 66.35 रुपए प्रति लीटर जबकि गुरुग्राम में पेट्रोल 74.45 रुपए व डीजल 65.35 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। बता दें कि बीते सोमवार यानी 9 दिसंबर 2019 को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत लगभग 1 साल बाद सबसे ज्यादा थी। अपने शहर का रेट पता करने के लिए यहां क्लिक करें।
रोज सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।
एसएमएस के जरिए पता करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का रेट
आप घर बैठे पेट्रोल-डीजल का रेट जानना चाहते हैं तो आप 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजकर दाम पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको RSP पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना पड़ेगा। मतलब साफ है कि आप अगर दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिए पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा।
Latest Business News