A
Hindi News पैसा बिज़नेस सितंबर में 5 रुपए से ज्‍यादा महंगा हुआ पेट्रोल, एक महीने में 4.67 रुपए बढ़े डीजल के दाम

सितंबर में 5 रुपए से ज्‍यादा महंगा हुआ पेट्रोल, एक महीने में 4.67 रुपए बढ़े डीजल के दाम

पिछले एक महीने की बात करें तो दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतों में 5.05 रुपए का इजाफा आया है, वहीं डीजल की बात करें तो यहां पर 4.67 रुपए की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है।

Petrol- India TV Paisa Petrol

नई दिल्‍ली। सितंबर का महीना आम लोगों के लिए किसी बड़ी आपदा से कम नहीं रहा है। आम जरूरत की चीजों में महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने सबसे ज्‍यादा रुलाया है। पिछले एक महीने की बात करें तो दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतों में 5.05 रुपए का इजाफा आया है, वहीं डीजल की बात करें तो यहां पर 4.67 रुपए की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है। आज मुंबई में पेट्रोल के दाम 91 रुपए को भी पार कर गए। वहीं दिल्‍ली में डीजल की कीमतें 75 रुपए के पार निकल गई हैं।

पेट्रोल-डीजल ने सितंबर में ढाया सितम​

1 सितंबर को पेट्रोल की कीमतों पर गौर करें तो दिल्‍ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 78.68 रुपए प्रति लीटर  थी। वहीं 1 अक्‍टूबर को पेट्रोल की कीमत दिल्‍ली में बढ़कर 83.73 रुपए हो गई है। इस प्रकार पिछले एक महीने में पेट्रोल की कीमत में 5.05 रुपए का इजाफा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर डीजल पर गौर करें तो यहां पेट्रोल के मुकाबले थोड़ी राहत जरूर मिली है। 1 सितंबर को दिल्‍ली में डीजल की कीमतें  70.42  रुपए थीं। जो कि 1 अक्‍टूबर को बढ़कर 75.09 रुपए हो गई हैं। इस प्रकार 1 महीने में डीजल 4.67 रुपए महंगा हुआ है।

दिल्‍ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 

  कीमत (1सितंबर) कीमत (1 अक्‍टूबर) अंतर
पेट्रोल Rs.78.68/Liter  Rs.83.73/Liter 5.05
डीजल Rs.70.42/ Liter Rs. 75.09 4.67

ये हैं आज की कीमतें

सोमवार 1 अक्‍टूबर को सुबह 6 बजे पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी कीमतों पर गौर करें तो आज पेट्रोल 24 पैसे महंगा हो गया। आज दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 83.73 रुपए प्रति लीटर है। वहीं यहां डीजल की कीमत 75.09 रुपए है। कल से लेकर आज तक इसकी कीमत में 30 पैसे की बढ़ोत्‍तरी हुई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 91.08 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। डीजल यहां पर आज 32 पैसे महंगा हो गया है। 1 लीटर डीजल खरीदने के लिए मुंबई में आपको 79.72 रुपए खर्च करने होंगे।

Latest Business News