नई दिल्ली। 50 और 200 रुपए के नए नोट मार्केट में आ चुके हैं, अगर आपको भी दोनो नए नोट जाहिए तो भारतीय रिजर्व बैंक कि दिल्ली ब्रांच में जाकर हासिल कर सकते हैं। शुक्रवार सुबह से ही RBI के दिल्ली ऑफिस के बाहर 50 और 200 रुपए के नए नोट लेने के लिए लंबी कतार लगी हुई है। नए नोट लेने के लिए लोगों में भारी जोश है और अपनी बारी का इंतजार कर नए नोट लेकर घर जा रहे हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते 50 रुपए और इस हफ्ते 200 रुपए के नए नोट के बारे मे जानकारी दी थी। 200 रुपए का नया नोट आज ही मार्केट में उतारा गया है। सूत्रों के मुताबिक 200 रुपए के करीब 50 करोड़ नोट मार्केट में उतारे गए हैं। 200 रुपए के नए नोट की मुख्य बातें इस तरह से हैं।
ये हैं नए नोट के फीचर्स
सामने से देखने पर
- नोट को सामने देखने पर उसपर न्युमेरिक 200 लिखा होगा
- न्युमेरिक के अलावा देवनागरी में भी 200 लिखा होगा
- महात्मा गांधी का फोटो नोट के लगभग मध्य में स्थित होगा
- नोट पर बहुत छोटे अक्षरों में RBI, भारत, INDIA, और 200 लिखा होगा
- सुरक्षा धागे पर भारत और RBI लिखा होगा
- नोट को आढ़ा तिरछा करने पर सुरक्षा धागे का रंग हरा और नीला हो जाएगा
- नोट पर गारंटी क्लॉज, गवर्नर के हस्ताक्षर, प्रॉमिस क्लॉज, और रिजर्व बैंक का चिन्ह महात्मा गांधी की फोटो के दायीं तरफ होंगे
- अशोक स्तंभ बिल्कुल दाहिने हिस्से पर होगा
- दाहिनी तरफ ही महात्मा गांधी के फोटो का वाटर मार्क भी होगा
- नोट पर सीरियल नंबर बायें से दाहिनी तरफ बड़े होते हुए दिखाई देंगे
नोट के पिछले हिस्से में क्या?
- नोट पर प्रिंटिंग वर्ष बायें तरफ दिया होगा
- बायीं तरफ ही स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन भी होगा
- लोगो और स्लोगन के तुरंत बाद अलग-अलग भाषाओं में 200 रुपये लिखे होंगे
- इसके बाद सांची के स्तूप की प्रसिद्ध आकृति की तस्वीर होगी
- साथ में देवनागरी में 200 लिखा हुआ होगा
- नोट का आकार 60mm बाई 146mm है
Latest Business News