A
Hindi News पैसा बिज़नेस Paytm की महासेल शुरू, स्मार्टफोन समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट के साथ कैशबैक

Paytm की महासेल शुरू, स्मार्टफोन समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट के साथ कैशबैक

Paytm की महाबाजार सेल बुधवार से शुरु हो गई है। सेल में कई प्रोडक्ट सस्ते में मिल रहे है। साथ ही ग्राहकों को पेटीएम कैशबैक ऑफर का भी फायदा मिल रहा है।

Paytm की महासेल शुरू, स्मार्टफोन समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट के साथ कैशबैक- India TV Paisa Paytm की महासेल शुरू, स्मार्टफोन समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट के साथ कैशबैक

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने के लिए मोबाइल पेमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Paytm की महाबाजार सेल बुधवार से शुरु हो गई है। सेल में कई प्रोडक्ट सस्ते में मिल रहे है। साथ ही ग्राहकों को पेटीएम कैशबैक ऑफर का भी फायदा मिल रहा है। पेटीएम की सेल में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस खरीदने की चाहत रखने वाले इच्छुक ग्राहकों के लिए पेटीएम कैशबैक ऑफर मौजूद है। नए आईफोन की खरीदारी पर 10,000 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिलेगा। कैशबैक ऑफर का फायदा ऐप्पल के किसी अन्य प्रोडक्ट को भी खरीदने पर उठाया जा सकेगा।

Paytm से जुड़े छोटे दुकानदारों और Auto वालों को मिलेगा आसान कर्ज, कंपनी शुरू करेगी सर्विस

तस्वीरों में देखिए फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर वाले स्मार्टफोन

Fingerprint Scanner

Fingerprint Scanner

Fingerprint Scanner

Fingerprint Scanner

Fingerprint Scanner

Fingerprint Scanner

टेलीविजन पर मिल रहा है 15 हजार का कैशबैक

  • अगर आप टेलीविजन सेट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको 15,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कैमरा, मोबाइल और लैपटॉप कैटेगरी के प्रोडक्ट पर भी छूट दी जाएगी।
  • इन ऑफर के बारे में विस्तार से सेल लाइव होने के बाद ही पता चल पाएगा।
  • इसके अलावा पेटीएम हर प्रोडक्ट के साथ कैशबैक का ऑफर देगी।

इन प्रोडक्ट पर डिस्काउंट के साथ-साथ कैशबैक

  •  एप्पल आईफोन 6एस 16 जीबी- 31 फीसदी डिस्काउंट के साथ 7,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक
  • माइक्रोमैक्स 32 इंच एचडी रेडी एलईडी टीवी- 25 फीसदी कैशबैक
  • निकॉन डी3500 डीएसएलआर कैमरा- 19 फीसदी छूट के साथ 15 प्रतिशत कैशबैक
  • जेबीएल फ्लिप3 ब्लूटूथ स्पीकर- 30 फीसदी डिस्काउंट के साथ 15 प्रतिशत कैशबैक
  • एचपी 14-जे106टीएक्स लैपटॉप खरीदने पर 9,999 रुपये का कैशबैक

यह भी पढ़ें- Tough Deal: स्नैपडील की कंपनी नहीं कर पाएगी Paytm के लोगो का इस्तेमाल, बिजनेस डेटा के यूज पर भी लगी रोक

Paytm पर हैं ऑफर्स की भरमार 

Paytm के उपाध्यक्ष सौरभ वशिष्ठ ने कहा, ‘दीवाली भारत में खरीदारी का सबसे बड़ा मौसम है और Paytm इस साल अपने ऑफरों से इसमें और अधिक खुला जोड़ने जा रहा है।’

कुल 100 करोड़ रुपए का करेंगे कैश बैक 

कंपनी के अनुसार Paytm के प्लैटफॉर्म पर देशभर में करीब 1.3 लाख व्यापारी पंजीकृत हैं जिसमें से 10,000 कारोबारी करीब 100 करोड़ रुपये के कैशबैक की पेशकश करेंगे। इसके अलावा वह सात क्षेत्रीय भाषाओं में ग्राहकोें को अपनी सुविधाएं प्रदान करेगा।

Latest Business News