नई दिल्ली। डिजिटल कंपनी पेटीएम ने सोमवार को कहा कि उसने फंडिंग के नए चरण में अमेरिका की असेट मैनेजमेंट कंपनी टी रो प्राइस से 1 अरब डॉलर (7,173 करोड़ रुपए) की राशि जुटाई है। कंपनी ने बताया कि मौजूदा निवेशकों अलीबाबा और सॉफ्टबैंक दोनों ने इस ताजा चरण में भागीदारी की।
कंपनी की योजना अपनी वित्तीय सेवाओं का विस्तार करने पर अगले तीन सालों में 1.4 अरब डॉलर का निवेश करने की है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि पेटीएम देश में अधिक लोगों तक वित्तीय समावेशन को पहुंचाने के लिए अगले तीन सालों के दौरान 10,000 करोड़ रुपए (1.4 अरब डॉलर) का निवेश करेगी।
पेटीएम सीईओ विजय शेखर शर्मा ने बताया कि ताजा फंडिंग चरण में अमेरिका की टी रो प्राइस के नेतृत्व में 1 अरब डॉलर का नया निवेश हासिल किया है, जिसमें चीनी ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा की सब्सिडियरी एंट फाइनेंशियल ने 40 करोड़ डॉलर और सॉफ्टबैंक ने 20 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। फंडिंग के नए चरण के बाद पेटीएम की मार्केट वैल्यू बढ़कर अब 16 अरब डॉलर हो गई है।
Latest Business News