नई दिल्ली। पेटीएम मॉल ने सॉफ्टबैंक इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स और alibaba.com सिंगापुर ई-कॉमर्स से करीब 2,900 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसके हिसाब से पेटीएम के ऑनलाइन शॉपिंग उद्यम का मूल्य दो अरब डॉलर बैठता है। इस फंडिंग के माध्यम से पेटीएम मॉल फ्लिपकार्ट और अमेजॉन को टक्कर देने के लिए खुद को तैयार करेगी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पेटीएम ई-कॉमर्स ने कहा है कि करीब 40 करोड़ डॉलर या 2,600 करोड़ रुपए का निवेश एसबी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स (यूके) और सॉफ्टबैंक विजन फंड सहित उसकी संबद्ध इकाइयों से मिला है। वहीं alibaba.com सिंगापुर ई-कॉमर्स से 4.5 करोड़ डॉलर या 292.5 करोड़ रुप, प्राप्त हुए हैं।
यह सौदा निजी नियोजन पेशकश के आधार पर किया गया। इसके हिसाब से पेटीएम मॉल का मूल्यांकन दो अरब डॉलर बैठता है।
इस बारे में संपर्क करने पर पेटीएम मॉल के मुख्य परिचालन अधिकारी अमित सिन्हा ने कहा कि सॉफ्टबैंक और अलीबाबा के ताजा निवेश से कंपनी के कारोबारी मॉडल की मजबूती, वृद्धि तथा क्रियान्वयन की क्षमता का पता चलता है।
Latest Business News