नई दिल्ली: डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम की तरफ से लाए गए देश के सबसे बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के पहले दिन सिर्फ 18 प्रतिशत शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। पेटीएम ब्रांड की संचालक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने सोमवार को 18,300 करोड़ रुपये मूल्य का आईपीओ शेयर बाजार में पेश किया। इस आईपीओ के तहत कंपनी ने 4.83 करोड़ शेयरों की पेशकश की है जिसमें से पहले दिन सिर्फ 88.23 लाख शेयरों के लिए ही अभिदान मिला।
शेयर बाजारों से मिली जानकारी के मुताबिक, खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों में से करीब 78 फीसदी की खरीद हो गई है। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित सिर्फ दो फीसदी शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। इसके अलावा पात्र संस्थागत निवेशकों ने निर्गम के पहले दिन 2.63 करोड़ आरक्षित शेयरों में से सिर्फ 16.78 लाख शेयरों के लिए ही बोलियां लगाईं।
पेटीएम की तुलना में नायका और जोमैटो लिमिटेड के आईपीओ को पहले ही दिन निवेशकों का तगड़ा समर्थन मिला था। यह अलग बात है कि उनके निर्गम का आकार पेटीएम की तुलना में कहीं छोटा था। करीब 1.39 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित मूल्य वाली पेटीएम ने एक शेयर के लिए 2,080-2,150 रुपये का मूल्य दायरा रखा है। निर्गम के तहत शेयरों की बिक्री दस नवंबर को बंद हो जाएगी। शेयरों का आवंटन 15 नवंबर को होने की उम्मीद है जबकि 18 नवंबर को इसके शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने का अनुमान है।
Latest Business News