A
Hindi News पैसा बिज़नेस विजय शेखर शर्मा ने बेची Paytm में अपनी 1% हिस्‍सेदारी, पेमेंट बैंक के लिए जुटाए 325 करोड़ रुपए

विजय शेखर शर्मा ने बेची Paytm में अपनी 1% हिस्‍सेदारी, पेमेंट बैंक के लिए जुटाए 325 करोड़ रुपए

पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने वन97 कम्युनिकेशंस, जो पेटीएम की मूल कंपनी है, में अपनी एक प्रतिशत हिस्सेदारी शेयरधारकों को 325 करोड़ रुपए में बेची है।

विजय शेखर शर्मा ने बेची Paytm में अपनी 1% हिस्‍सेदारी, पेमेंट बैंक के लिए जुटाए 325 करोड़ रुपए- India TV Paisa विजय शेखर शर्मा ने बेची Paytm में अपनी 1% हिस्‍सेदारी, पेमेंट बैंक के लिए जुटाए 325 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट और ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने वन97 कम्युनिकेशंस, जो पेटीएम की मूल कंपनी है, में अपनी एक प्रतिशत हिस्सेदारी शेयरधारकों को 325 करोड़ रुपए में बेची है। इस बिक्री से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल पेटीएम के प्रस्तावित पेमेंट बैंक के परिचालन में किया जाएगा। इसमें शर्मा की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

पेटीएम प्रवक्ता ने कहा कि यह हिस्सेदारी पेटीएम के पेमेंट बैंक में निवेश के लिए बेची गई है। ये शेयर वन97 कम्युनिकेशंस के मौजूदा शेयरधारकों ने खरीदे हैं। सौदे के ब्योरे का खुलासा नहीं किया गया है। इस साल मार्च अंत तक शर्मा के पास वन97 कम्युनिकेशंस की 21 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इस बिक्री के बाद उनकी हिस्सेदारी घटकर 20 प्रतिशत पर आ गई है।

शीर्ष 100 कंपनियों ने 2011-16 के दौरान सृजित की 28.4 लाख करोड़ की संपत्ति

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की 100 शीर्ष कंपनियों ने बीते पांच साल में 28.4 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति सृजित की, जिसमें टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस पहले स्थान पर रही।

प्रमुख ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपने 21वीं सालाना संपत्ति सृजन अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है। इसमें कहा गया है कि 2011-16 में टीसीएस ने सबसे अधिक 2.6 लाख करोड़ रुपए से अधिक की संपदा अर्जित की। कंपनी इस लिहाज से लगातार चौथे साल पहले स्थान पर बनी रही है।

संपत्ति सृजन के लिहाज से एचडीएफसी बैंक दूसरे स्थान पर रहा। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से 100 शीर्ष कंपनियों ने 2011-16 में 28.4 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति सृजित की है।  अजंता फार्मा को लगातार दूसरे साल सबसे तेजी से संपत्ति सृजित करने वाली कंपनी आंका गया है। इस अध्ययन में सार्वजनिक क्षेत्र से सात कंपनियों को लिया गया है, जिसमें बीपीसीएल, एचपीसीएल, पेट्रोनेट एलएनजी, कॉनकोर, एलआईसी हाउसिंग, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स व पावर ग्रिड कॉरपोरेशन शामिल हैं।

Latest Business News