नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान है तो आपके लिए कुछ राहत भरी खबर है। सरकारी सेवा डिजिटल इंडिया की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाने के बाद उसकी पेमेंट भीम ऐप या कार्ड स्वाइप के जरिए देते हैं तो आपको दोनो की वास्तविक कीमत के मुकाबले कम पैसे चुकाने पड़ेंगे।
डिजिटल इंडिया की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक खरीदे गए पेट्रोल का भुगतान भीम ऐप या कार्ड स्वाइप के जरिए करते हैं तो आपको प्रति लीटर 49 पैसे का डिस्काउंट मिलेगा। इसी तरह डीजल पर प्रति लीटर 41 पैसे की छूट दी जा रही है। डिजिटल इंडिया की तरफसे ट्विटर हेंडल के जरिए यह जानकारी दी गई है।
Buying #Petrol & #Diesel will get cheaper for you if you have this app…#DigitalPayments #DigitalIndia pic.twitter.com/aohTFS8Seb
— Digital India (@_DigitalIndia) September 19, 2017
पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर केंद्र सरकार को विपक्ष के हमलों का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ी हुई कीमतों को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। पेट्रोल पर सरकार की तरफ से वसूले जा रहे ज्यादा टैक्स की वजह से इसके दाम 3 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए हैं। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 70.52 रुपए, कोलकाता में 73.26 रुपए, मुंबई में 79.63 रुपए और चेन्नई में 73.10 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया।
Latest Business News