नई दिल्ली। योगगुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद सौर ऊर्जा उपकरणों के विनिर्माण में उतरने वाली है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हम सौर ऊर्जा पैनलों का उत्पादन शुरू करेंगे। इसका कारखाना ग्रेटर नोएडा औद्योगिक क्षेत्र के पास है और इसका उद्घाटन जनवरी में हो सकता है। बालकृष्ण ने कहा कि इसके लिए करीब 100 करोड़ रुपए का निवेश किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने इसके लिए करीब 50-60 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
बालकृष्ण ने कहा कि हम यहां सौर ऊर्जा पैनल बनाएंगे। हमारी योजना चिप और फोटोवोल्टिक सेल बनाने की भी है।’’ कंपनी शुरू में कल-पुर्जे अन्य घरेलू कंपनियों से खरीदेगी पर बाद में खुद उत्पादन करेगी। वह जर्मनी और चीन से मशीनें मंगवाकर लगाना शुरू कर चुकी है। कंपनी शुरुआत में जो भी उपकरणों का उत्पादन करेगी उसका खुद उपयोग करेगी। अपने सभी कारखानों में वह छतों पर सौर ऊर्जा उपकरण लगायेगी। वाणिज्यिक उत्पादन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यदि लोग हमसे खरीदने आयेंगे तो हम इसकी बिक्री भी करेंगे।’’ इस कारोबार में उतरने की वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, अपने संयंत्रों में सौर ऊर्जा पैनल लगवाते समय यह बात पता चली कि इससे संबंधित सारी चीजें चीन से मंगायी जाती हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद हमने तय किया कि कम से कम अपनी जरूरतों के लिए हमें खुद बनाना चाहिए। हमने कुछ प्रयास किये और पाये कि यह किया जा सकता है।’’ बालकृष्ण ने सौर ऊर्जा का व्यावसायिक उत्पादन एवं ग्रिडों की आपूर्ति के लिए बड़े सौर फार्म स्थापित करने के बाबत पूछे जाने पर कहा, ‘‘पहले यह शुरू हो जाने दीजिये।’’
Latest Business News