A
Hindi News पैसा बिज़नेस कोरोना से जंग में पतंजलि करेगी 25 करोड़ की मदद, कर्मचारी भी देंगे 1-1 दिन का वेतन

कोरोना से जंग में पतंजलि करेगी 25 करोड़ की मदद, कर्मचारी भी देंगे 1-1 दिन का वेतन

पतंजलि की 5 संस्थाओं की आपातकाल में सेवा देने का प्रस्ताव

<p><span lang="EN-US" style="font-size: 9pt; line-height:...- India TV Paisa Image Source : Patanjali contribution 

नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग में पतंजलि 25 करोड़ रुपये की मदद देगी। आज स्वामी रामदेव ने मदद का ऐलान किया है। स्वामी रामदेव के मुताबिक पतंजलि की तरफ से ये मदद प्रधानमंत्री की अपील के बाद की गई है। इस रकम को पीएम केयर फंड में जमा कराया जाएगा।

स्वामी रामदेव के मुताबिक पतंजलि और उसकी सहयोगी कंपनियों के कर्मचारी भी अपनी 1-1 दिन का वेतन भी फंड में देंगे। उन्होने पतंजलि से जुड़े श्रद्धालुओं से भी फंड में दान करने की अपील की है। इसके साथ ही स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि की 5 सस्थाएं किसी भी आपातकाल से निपटने के लिए सेवाएं देने के लिए तैयार हैं।    

Latest Business News