नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के प्रोडक्ट्स घरेलू बाजार में सुपरहिट हो गए है। इसीलिए पतंजलि अपने कारोबार को तेजी से बढ़ा रही है। कारोबार विस्तार के तहत कंपनी ने विभिन्न पदों पर 8907 नौकरियां (जॉब्स) निकाली है। इसमें इंजीनियर, क्लर्क, फैक्ट्री वर्कर समेत एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर और अन्य पदों पर नियुक्ति होगी।
नियुक्ति के लिए जरूरी है ये शैक्षणिक योग्यता
- इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
ऐसे करें अप्लाई
- इसके लिए इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- इसके लिए पतंजलि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या patanjali.ayu.college@gmail.com पर अपना रिज्यूम भेज सकते हैं।
- फिलहाल आवेदन करने की कोई आखिरी तारीख नहीं है, लेकिन जितनी जल्दी हो सके आवेदन कर सकते हैं।
पहले टेस्ट, फिर होगा इंटरव्यु
- सभी पदों के लिए सेलेक्शन के लिए दो तरह के टेस्ट से गुजरना पड़ेगा. पहले आपका टेस्ट लिया जाएगा और उसके बाद इंटरव्यू।
- दोनों परीक्षाओं में पास होने के बाद ही फाइनल सेलेक्शन होगा।
कितनी मिलेगी सैलरी
- पतंजलि की ओर से विज्ञापन में फिलहाल सैलरी का निश्चित पैकेज नहीं बताया गया है, हालांकि अधिकतम सैलरी 40 हजार रुपये प्रति महीने रखी गई है।
Latest Business News