नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर धीरे धीरे महामारी के असर से बाहर निकल रहा है। देश में फरवरी के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री साल भर पहले की तुलना में 17.92 प्रतिशत बढ़कर 2,81,380 इकाई पर पहुच गई है। वाहन उद्योग के संगठन सिआम ने बुधवार को फरवरी के बिक्री आंकड़ों की जानकारी दी। पिछले साल फरवरी में यात्री वाहनों की बिक्री 2,38,622 इकाई पर रही थी।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सिआम) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, डीलरों की दोपहिया वाहन बिक्री भी 10.2 प्रतिशत बढ़कर 14,26,865 इकाई हो गयी। पिछले साल की इसी अवधि में डीलर्स ने 12,94,787 इकाइयों की बिक्री की थी। वहीं फरवरी माह में मोटरसाइकिल की बिक्री 11.47 प्रतिशत बढ़कर 9,10,323 इकाई हो गयी, जो फरवरी 2020 में 8,16,679 इकाई के स्तर पर थी। इसी तरह स्कूटरों की बिक्री साल भर पहले की 4,22,168 इकाइयों की तुलना में 10.9 प्रतिशत बढ़कर 4,64,744 इकाइयों पर पहुंच गयी। हालांकि, इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल फरवरी की 41,300 इकाइयों की तुलना में 33.82 प्रतिशत घटकर 27,331 इकाई रह गयी। महामारी की वजह से छोटे कारोबारियों पर ज्यादा असर पड़ने से तिपहिया वाहनों की खरीद में कमी देखने को मिली है। हालांकि कृषि सेक्टर पर सरकार के जोर की वजह से ट्रैक्टर्स की बिक्री बेहतर रही है।
बिक्री के आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए सिआम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि अप्रैल-फरवरी की अवधि के लिये यात्री वाहनों की कुल बिक्री अभी भी 2015-16 के स्तर से नीचे है। वहीं दोपहिया वाहनों के लिये यह 2014-15 के स्तर से नीचे है। उन्होंने कहा, ‘‘स्टील की बढ़ती कीमत, अर्धचालक की अनुपलब्धता और उच्च कंटेनर शुल्क सहित आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियां, उद्योग के सुचारू कामकाज में बाधाएं हैं।’’
Latest Business News