नई दिल्ली। केयर रेटिंग्स ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते चालू वित्त वर्ष के दौरान विमान यात्रियों के आवागमन में 30 प्रतिशत तक कमी आ सकती है। इससे पहले एजेंसी ने ट्रैफिक में 20 से 25 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान दिया था। रेटिंग एजेंसी ने यह अनुमान भी लगाया है कि सामाजिक दूरी के नियमों के चलते हवाई यात्रा महंगी होगी। देश में लॉकडाउन के चलते सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को 25 मार्च से तीन मई तक निलंबित कर दिया गया है।
रेटिंग एजेंसी ने कहा इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान हवाई यात्रियों की संख्या में 20-25 प्रतिशत कमी का अनुमान जताया था, लेकिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, तेजी से प्रसार और नए क्षेत्रों के कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील होने के चलते महामारी को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है। निश्चित इलाज न होने से फिलहाल लॉकडाउन ही इसे रोकने का एकमात्र तरीका है। रेटिंग एजेंसी ने आगे कहा ऐसी हालात में ट्रैफिक पिछले अनुमानों से ज्यादा गिर सकता है।
Latest Business News