नई दिल्ली। बैंकों के फंसे हुए कर्ज (NPA) में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता में बनी संसदीय समिति ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को तलब किया है और NPA पर उनसे जानकारी देने के लिए कहा है। पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहाकार अरविंद सुब्रमण्यम NPA संकट पहचानने और उसका हल निकालने के लिए संसदीय समिति के सामने राजन की तारीफ की थी जिसके बाद संसदीय समिति ने यह कदम उठाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुरली मनोहर जोशी ने राजन को पत्र लिखकर संसदीय समिति के सामने पेश होने और समिति के सदस्यों को NPA पर जानकारी देने के लिए कहा है। राजन फिलहाल शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में वित्त मामलों के प्रोफेसर हैं, वह 3 साल तक RBI के गवर्नर पद पर बने हुए था और उनका कार्यकाल सितंबर 2016 में खत्म हुआ था।
Latest Business News