A
Hindi News पैसा बिज़नेस पराग मिल्क ने राष्ट्रीय राजधानी में उतारा प्रीमियम गाय दूध, कीमत होगी इसकी 120 रुपए लीटर

पराग मिल्क ने राष्ट्रीय राजधानी में उतारा प्रीमियम गाय दूध, कीमत होगी इसकी 120 रुपए लीटर

यह दूध कंपनी के पुणे डेयरी फार्म से सीधे हवाईजहाज से यहां पहुंचेगा। इसकी कीमत 120 रुपए प्रति लीटर होगी।

parag milk- India TV Paisa Image Source : PARAG MILK parag milk

नई दिल्ली। पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड दिल्ली-एनसीआर के बाजार में प्रतिदिन 10,000 लीटर प्रीमियम ताजा गाय के दूध की आपूर्ति करेगी। यह दूध कंपनी के पुणे डेयरी फार्म से सीधे हवाईजहाज से यहां पहुंचेगा। इसकी कीमत 120 रुपए प्रति लीटर होगी। पराग मिल्क ने पिछले वित्त वर्ष में कुल 1,950 करोड़ रुपए का कारोबार किया।

कंपनी के महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में 29 लाख लीटर प्रतिदिन की कुल दूध प्रसंस्करण क्षमता के संयंत्र हैं। कंपनी गोवर्धन, गो और प्राइड ऑफ काउज सहित विभिन्न ब्रांडों के तहत दूध और अन्य डेयरी उत्पाद बेचती है। 

पराग मिल्क फूड्स के अध्यक्ष देवेंद्र शाह ने कहा कि हम अब दिल्ली-एनसीआर के बाजार में अपने प्रीमियम दूध ब्रांड प्राइड ऑफ काउज को पेश कर रहे हैं। हम इस गाय के दूध को 120 रुपए प्रति लीटर के दाम पर बेचेंगे। शुरुआत में, हम प्रति दिन 10,000 लीटर और अगले छह महीनों में बढ़ाकर प्रति दिन 20,000 लीटर दूध की आपूर्ति करेंगे।

पिछले साल अप्रैल में, पराग मिल्क ने उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए सोनीपत की दानोने विनिर्माण सुविधा केंद्र का अधिग्रहण किया। अगस्त में, उसने इस संयंत्र से वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया तथा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पाउच में गाय का दूध पेश किया। 

उन्होंने कहा कि कंपनी पहले से ही इस प्रीमियम गाय दूध का औसतन 34,000 लीटर सीधे तौर पर मुंबई, पुणे और सूरत में ग्राहकों को बेच रही है। प्रीमियम गाय के दूध की कीमत मुंबई और पुणे के बाजारों से अधिक है, जहां रसद लागत के कारण यह 95 रुपए प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है। शाह ने कहा एनसीआर देश का सबसे बड़ा दूध बाजार है जो कि करीब 11,000 करोड़ रुपए का है। 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रणनीति-बिक्री और विपणन) अक्षाली शाह ने कहा कि जैसे-जैसे ताजे दूध की प्रत्यक्ष खपत में वृद्धि हुई है, उपभोक्ता अपने उपभोग वाले दूध के स्रोत और पोषक तत्वों की मात्रा के प्रति सावधान हो गए हैं, जिसके कारण वे प्रीमियम गुणवत्ता वाले दूध के लिए अधिक निवेश कर रहे हैं। दिल्ली एनसीआर में ऐसे उपभोक्ताओं की बहुतायत होने के साथ, हमने इस क्षेत्र में विस्तार की बड़ी संभावना को देखा है।

Latest Business News