A
Hindi News पैसा बिज़नेस पैराडाइज दस्तावेज मामला: केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्‍हा ने कहा, कोई भी लेन-देन ‘निजी उद्देश्य’ के लिए नहीं किया गया

पैराडाइज दस्तावेज मामला: केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्‍हा ने कहा, कोई भी लेन-देन ‘निजी उद्देश्य’ के लिए नहीं किया गया

लीक हुए पैराडाइज दस्तावेजों में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का नाम आने पर उन्होंने कहा कि किसी भी ‘निजी उद्देश्य’ से कोई लेन-देन नहीं किया गया।

पैराडाइज दस्तावेज मामला: केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्‍हा ने कहा, कोई भी लेन-देन ‘निजी उद्देश्य’ के लिए नहीं किया गया- India TV Paisa पैराडाइज दस्तावेज मामला: केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्‍हा ने कहा, कोई भी लेन-देन ‘निजी उद्देश्य’ के लिए नहीं किया गया

नई दिल्ली। कर से बचने के लिए कर पनाहगाह वाले देशों से संबंधित, लीक हुए पैराडाइज दस्तावेजों में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का नाम आने पर उन्होंने कहा कि किसी भी ‘निजी उद्देश्य’ से कोई लेन-देन नहीं किया गया। पैराडाइज दस्तावेजों की जांच पर आधारित रिपोर्ट के अनुसार, सिन्हा भारत में ओमिदयार नेटवर्क के प्रबंध निदेशक रहे हैं और ओमिदयार नेटवर्क ने अमेरिकी कंपनी डी. लाइट डिजाइन में निवेश किया था। डी. लाइट डिजाइन की केमैन द्वीप में अनुषंगी कंपनी है। सिन्हा ने आज ट्वीटों की एक श्रृंखला में कहा कि लेनदेन वैध और प्रमाणिक हैं।

Full details have been provided to Indian Express. These were bonafide and legal transactions undertaken on behalf of highly reputed 1/n https://t.co/rWYEAZ1Rvy

— Jayant Sinha (@jayantsinha) November 5, 2017

world-leading organisations in my fiduciary role as Partner at Omidyar Network and its designated representative on the D.Light Board 2/n

— Jayant Sinha (@jayantsinha) November 5, 2017

All these transactions have been fully disclosed to relevant authorities through all necessary filings as required 3/n

— Jayant Sinha (@jayantsinha) November 5, 2017

After leaving Omidyar Network, I was asked to continue on the D.Light Board as an Independent Director 4/n

— Jayant Sinha (@jayantsinha) November 5, 2017

On joining the Union Council of Ministers, I immediately resigned from the D.Light Board and severed my involvement with the company 5/n

— Jayant Sinha (@jayantsinha) November 5, 2017

It is crucial to note that these transactions were done for D.Light as an Omidyar representative, and not for any personal purpose n/n

— Jayant Sinha (@jayantsinha) November 5, 2017

नागर विमानन राज्य मंत्री सिन्हा ने कहा कि मेरी जिम्मेदार भूमिका में यह लेनदेन दुनिया के प्रतिष्ठित संगठनों की ओर से किए गए और यह कार्य ओमिदयार नेटवर्क में सहयोगी और इसकी ओर से डी. लाइट डिजाइन के निदेशक मंडल में नामित प्रतिनिधि के तौर पर किए गए।

उन्होंने कहा कि,

यह गौर करने की बात है कि यह लेनदेन डी. लाइट डिजाइन के लिए ओमिदयार के प्रतिनिधि के तौर पर किए गए, ना कि किसी निजी उद्देश्य के लिए।

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा पहले एक वेंचर कैपटलिस्ट के तौर पर कार्य करते थे। उन्होंने कहा कि इन सभी लेनदेनों को आवश्यक नियामकीय जानकारियों के तहत संबद्ध प्राधिकारियों के समक्ष सार्वजनिक ही रखा गया था।

सिन्हा ने कहा कि ओमिदयार नेटवर्क को छोड़ने के बाद मुझसे डी. लाइट डिजाइन के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक बने रहने के लिए कहा गया था। केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद मैंने डी. लाइट डिजाइन के निदेशक मंडल से तत्काल इस्तीफा दे दिया था और कंपनी से अपने संबंध तोड़ दिए थे। सिन्हा पहले वित्त राज्य मंत्री थे।

पैराडाइज दस्तावेज विदेशों में कर बचाने के लिए किए गए निवेश या बैंकों में जमा संपत्ति की जांच से संबंधित हैं। इसका खुलासा इंडियन एक्सप्रेस समाचार पत्र ने इंटरनेशनल कंसोर्शियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स के साथ मिलकर किया है।

Latest Business News