पाकिस्तान में पहले कभी नहीं आए इतने बुरे दिन, रुपया गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा
विनिमय दर पर दबाव को कम करने के लिए स्टेट बैंक द्वारा शुरू किए गए कई उपायों के बावजूद अमेरिकी डॉलर की बढ़ती मांग पाकिस्तानी रुपये पर भारी पड़ रही है।
नई दिल्ली। अंतरबैंक मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये की गिरावट जारी है। पाकिस्तानी रुपया बुधवार को ग्रीनबैक के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 173.50 रुपये पर आ गया है। कारोबारी दिन की शुरूआत में ग्रीनबैक 37 पैसे चढ़ा। सोमवार को पाकिस्तानी रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 172.72 रुपये पर बंद हुआ था।
विनिमय दर पर दबाव को कम करने के लिए स्टेट बैंक द्वारा शुरू किए गए कई उपायों के बावजूद अमेरिकी डॉलर की बढ़ती मांग इसके मूल्य को बढ़ा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले, केंद्रीय बैंक ने विनिमय कंपनियों द्वारा विदेशी मुद्रा लेनदेन में पारदर्शिता बढ़ाने और विदेशी मुद्रा के अवांछित बहिर्वाह को रोकने के लिए नियामक उपायों की शुरूआत की।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान द्वारा साझा किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, अफगानिस्तान की यात्रा करने वाले व्यक्तियों को प्रति व्यक्ति केवल1,000 डॉलर प्रति व्यक्ति ले जाने की अनुमति होगी, जिसकी अधिकतम वार्षिक सीमा 6,000 डॉलर होगी। एक्सचेंज कंपनियों को सभी विदेशी मुद्रा बिक्री लेनदेन के लिए 500 डॉलर और उससे अधिक और जावक प्रेषण के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन करने की आवश्यकता होगी और यह नियम 22 अक्टूबर से लागू होगा।
राजनयिक डोनाल्ड आर्मिन ब्लोम हो सकते हैं पाकिस्तान में अमेरिका के नए राजदूत
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन राजनयिक डोनाल्ड आर्मिन ब्लोम को पाकिस्तान में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में नामित करना चाहते हैं। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ब्लोम वर्तमान में ट्यूनीशिया में अमेरिका के राजदूत हैं और उनकी अरबी भाषा पर अच्छी पकड़ है। इससे पहले, वह ट्यूनिस में लीबिया के विदेश कार्यालय में भी सेवाएं दे चुके हैं, यरुशलम में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में महावाणिज्य दूत और अमेरिकी विदेश मंत्रालय में अरब प्रायद्वीप मामलों के कार्यालय के निदेशक के तौर पर भी उन्होंने सेवाएं दी हैं।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में राजनीतिक सलाहकार, मिस्र की राजधानी काहिरा में अमेरिकी दूतावास में आर्थिक एवं राजनीतिक मामलों के मंत्री-सलाहकार के रूप में भी वह काम कर चुके हैं। इनके अलावा, ब्लोम ने बगदाद में बहुराष्ट्रीय बल सामरिक संबंध प्रकोष्ठ में नागरिक सह-निदेशक, कुवैत दूतावास में राजनीतिक सलाहकार आदि पद पर भी सेवाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें: भारत की सबसे अमीर नगर पालिका के पास है 82,000 करोड़ रुपये का रिजर्व
यह भी पढ़ें: गीता गोपीनाथ छोड़ेंगी IMF का साथ, जनवरी से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में फिर शुरू करेंगी पढ़ाना
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली तोहफा, बोनस के रूप में मिलेगा इतना पैसा
यह भी पढ़ें: होम लोन ग्राहकों को मिला दिवाली गिफ्ट, मिलेगी 12 ईएमआई की छूट