A
Hindi News पैसा बिज़नेस नए साल की शुरुआत में लगा तगड़ा झटका, पाक सरकार ने पेट्रोल के दाम 2.61 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए

नए साल की शुरुआत में लगा तगड़ा झटका, पाक सरकार ने पेट्रोल के दाम 2.61 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए

पाकिस्तान में अब पेट्रोल की नई कीमत 116.60 रुपए प्रति लीटर हो गई है। पहले इसकी कीमत 113.99 रुपए प्रति लीटर थी।

Pakistan Govt hikes petrol price by Rs2.61- India TV Paisa Pakistan Govt hikes petrol price by Rs2.61

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान सरकार ने नए साल 2020 के पहले दिन देशवासियों को महंगाई का तगड़ा झटका दिया है। सरकार ने मंगलवार को यहां ऑयल एंड गैस रेगूलेटरी अथॉरिटी (ओजीआरए) की सिफारिश पर पेट्रोलियम उत्‍पादों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की। यह मूल्‍यवृद्धि 1 जनवरी, 2020 से प्रभावी हो गई है। नई मूल्‍यवृद्धि के बाद पाकिस्‍तान में पेट्रोल की कीमत में 2.61 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

पाकिस्‍तान में अब पेट्रोल की नई कीमत 116.60 रुपए प्रति लीटर हो गई है। पहले इसकी कीमत 113.99 रुपए प्रति लीटर थी। हाई स्‍पीड डीजल की कीमत भी 2.25 रुपए प्रति लीटर बढ़कर 127.26 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जो पहले 125.01 रुपए प्रति लीटर थी। लाइट डीजल की कीमत 2.08 रुपए प्रति लीटर बढ़ने के बाद 84.51 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

सरकार ने केरोसिन का दाम भी 3.10 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया है। इसका नया दाम अब 99.45 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जो पहले 96.26 रुपए प्रति लीटर था। सरकार वर्तमान में सभी पेट्रोलियम उत्‍पादों पर 17 प्रतिशत की दर से जनरल सेल्‍स टैक्‍स (जीएसटी) भी लगा रही है। जीएसटी के अलावा सरकार डीजल पर 18 रुपए प्रति लीटर की दर से उपकर और पेट्रोल पर 6 रुपए प्रति लीटर की दर से उपकर भी वसूलती है।

Latest Business News