पाकिस्तान में Gold के दाम उड़ा देंगे आपके होश, भारत के मुकाबले जानें पाकिस्तान का रेट
पाकिस्तान में सोने की कीमत जानकर आपके होश उड़ा जाएंगे। भुखमरी, महंगाई और कंगाली ने पाकिस्तान को खोखला बना दिया है।पाकिस्तान में महंगाई में आग लगी हुई है।
नई दिल्ली: पाकिस्तान में सोने की कीमत जानकर आपके होश उड़ा जाएंगे। भुखमरी, महंगाई और कंगाली ने पाकिस्तान को खोखला बना दिया है।पाकिस्तान में महंगाई में आग लगी हुई है। लोगों के खाने-पीने से लेकर आभूषण के दाम आसमान छू रहे है। पाकिस्तान में गुरुवार को सोने (Gold rate in pakistan) का भाव प्रति तोला 108700 तक पहुंच गया है। वहीं, भारतीय बाजार में गुरुवार को सोने का रेट 49,435 रुपए प्रति 10 ग्राम है। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डेली टाइम्स के मुताबिक कराची के बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 94000 पाकिस्तानी रुपए तक जा चुकी है।
अगर भारत की बात करें तो गुरुवार को लगातार चौथे दिन राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट आई है। गुरुवार के कारोबार में सोने की कीमत 322 रुपये और टूटकर 47,135 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु में गिरावट आने और रुपये के मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। बुधवार को सोना 47,457 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
पढ़ें- अगर आपके पास है आधार, तो घर बैठे पेंशन पाने के लिए कर सकते हैं ये काम
पढ़ें- पेटीएम से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने थोपा एक्स्ट्रा चार्ज
सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी गुरुवार को बड़ी गिरावट आई। चांदी की कीमत 972 रुपये टूटकर 67,170 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। बुधवार को चांदी 68,142 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ 72.90 के स्तर पर खुला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1825 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.61 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
पढ़ें- Paytm पर 'दुकान' खोल घर बैठे कमा सकते हैं मोटा मुनाफा, जानिए कैसे शुरू करें बिजनेस
पढ़ें- लगातार चौथे दिन आई सोने में गिरावट, शादी सीजन शुरू होने से पहले शुरू कर दें खरीदारी
38 टन सोना खरीदकर 2020 में RBI बना दूसरा सबसे बड़ा सेंट्रल बैंक खरीदार
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साल 2020 में 38 टन सोने की खरीद की है, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। WGC के अनुसार साल 2020 में सेंट्रल बैंकों की सोने की खरीद के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक तूर्की के सेंट्रल बैंक के बाद दूसरा सबसे बड़ा खरीदार बना है। 2020 में तुर्की के सेंट्रल बैंक ने सबसे अधिक 138.5 टन सोने की खरीद की है। हालांकि दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों की 2020 में सोने की हुई कुल खरीद की बात करें तो 2019 के मुकाबले खरीद में 59 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। WGC की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों ने सिर्फ 272.9 टन सोने की खरीद की है जबकि 2019 में यह खरीद 668.5 टन थी।
पढ़ें- आज से शुरू हुई New Tata Safari की बुकिंग, 22 फरवरी को कंपनी करेगी कीमत की घोषणा
पढ़ें- बजट के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग, एक हफ्ते बाद कीमतों में भारी वृद्धि, जानिए आज की कीमत
भारत में 2020 के दौरान सेंट्रल बैंक की खरीद भले ही बढ़ी हो लेकिन ज्वैलरी के लिए सोने की मांग में भारी गिरावट देखने को मिली है। WGC की रिपोर्ट के अनुसार 2020 के दौरान भारत में ज्वैलरी के लिए सोने की मांग सिर्फ 315.9 टन दर्ज की गयी है जो 2019 की 544.6 टन मांग के मुकाबले 42 प्रतिशत कम है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इस साल चीन में भी ज्वैलरी के लिए सोने की मांग में 35 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है।
पढ़ें- खुशखबरी: अब डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के लिए अलग से मिलेगा सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस
पढ़ें- आज लॉन्च हुए देश में नए तीन स्कूटर, माइलेज है इनका 110 KMPC
सोने की कीमतें ज्यादा होने की वजह से देश में ज्वैलरी के लिए सोने की मांग में गिरावट दर्ज की गई है, WGC के अनुसार भारत में 2020 की चौथी तिमाही के दौरान सोने का औसत भाव 50195 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है जो 2019 की चौथी तिमाही के मुकाबले 32 प्रतिशत ज्यादा रहा। पिछले साल अगस्त के दौरान देश में सोने का भाव 56000 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।